Video: सड़क किनारे रहने वाले बाबा Puppy का यूं रखते हैं ख्याल, लोगों से कही दिल छू लेने वाली बात
Viral Video: वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाबा सड़क किनारे बैठे हैं. उसके बगल में एक छोटा सा पप्पी सोया हुआ है. वहीं, वीडियो बनाने वाला शख्स बाबा से सवाल पूछता है.
![Video: सड़क किनारे रहने वाले बाबा Puppy का यूं रखते हैं ख्याल, लोगों से कही दिल छू लेने वाली बात Mumbai homeless man takes care of puppy like his son heart warming video goes viral Video: सड़क किनारे रहने वाले बाबा Puppy का यूं रखते हैं ख्याल, लोगों से कही दिल छू लेने वाली बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/16/ac8d19ae989fba1c7c662fb14f44592a1705412959935208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mumbai Viral Video: सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो लोगों का दिल छू लेते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक सड़क किनारे रहने वाले बाबा पप्पी को अपने बच्चे की तरह पालते नजर आ रहे हैं. वहीं, ये पूछे जाने पर कि वे इस पप्पी की इस तरह सेवा क्यों करते हैं, उन्होंने ऐसा जवाब दिया, जिसे सुनकर लोग बेहद इमोशनल हो रहे हैं. इस वीडियो को अब लोग काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं, कई यूजर्स ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाबा सड़क किनारे बैठे हैं. उसके बगल में एक छोटा सा पप्पी सोया हुआ है. वहीं, वीडियो बनाने वाला शख्स बाबा से पूछता है कि वे इस पप्पी को क्यों पाल रह रहे हैं. ऐसे में बाबा कहते हैं कि अपने संतान को तो हर किसी को पालना ही पड़ता है. यह सुनकर लोग काफी इमोशनल नजर आए. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर soundofsaad नाम के यूजर ने शेयर किया था, जिसे अब तक 2 मिलियन से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं. वहीं, कई यूजर्स ने इस शेयर भी किया है. वीडियो पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.
View this post on Instagram
वायरल वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं, एक यूजर ने लिखा, 'बेहद इमोशल वीडियो. उम्मीद करता हूं लोगों ने उनकी मदद की होगी.' एक और यूजर ने लिखा, 'ऐसे लोग कम ही देखने को मिलते हैं.' वहीं, एक यूजर ने लिखा, 'इंसानियत आज भी जिंदा है.'
ये भी पढ़ें-
'मिर्जापुर' की वजह से '12वीं फेल' बन पाया आईपीएस! रेलवे अफसर ने जोड़ा ऐसा कनेक्शन कि हर कोई हैरान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)