Holi Video: होली के अभी से आने लगे रुझान... मुंबई लोकल में लता मंगेशकर के गाने पर झूम रहे यात्री
Viral Video: लता मंगेशकर का क्लासिक गाने गाकर, मुंबई लोकल ट्रेन में यात्रियों को झूमते हुए दिखाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जो यूजर्स को बहुत पसंद आ रहा है.
Holi Trending Video: बॉलीवुड के पुराने गाने इतने हसीन होते हैं कि वो आज भी लोगों की जुबान पर ये चढ़े रहते हैं. लता मंगेशकर हमारे देश की सबसे लोकप्रिय गायिकाओं में से एक हैं जिन्हें स्वर कोकिला कहकर पुकारा जाता है. उनके गाए गीतों को लोग आज भी सुनना और गाना पसंद करते हैं. मुंबई लोकल में यात्रियों के एक जत्थे को लता मंगेशकर के गानों को गाते हुए कैप्चर किया गया है, जिसका वीडियो ऑनलाइन सामने आया है.
वायरल हो रहे इस दिलचस्प वीडियो को ट्विटर पर @Chilled_Yogi नाम की आईडी से पोस्ट किया है, जिसमें मुंबई लोकल में यात्रियों का एक समूह बॉलीवुड के क्लासिक गाने "सुन चंपा सुन तारा" और "दो घूँट मुझे भी पिला दे" का मैशअप गाते हुए नजर आ रहे हैं. उनमें से कुछ यात्री खड़े-खड़े झूम भी रहे हैं, जबकि कुछ यात्री खिड़कियों को पीट-पीट कर म्यूजिक देने की कोशिश भी करते वीडियो में नजर आ रहे हैं. इन सभी के चेहरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इन सभी ने थोड़ा-थोड़ा होली का रंग भी खेल रखा है.
वीडियो देखिए:
One of the best jamming session I have seen... #mumbailocal pic.twitter.com/OQHggIJTIG
— 24 (@Chilled_Yogi) March 4, 2023
वायरल हुई यात्रियों की जुगलबंदी
इस दिल छू लेने वाली पोस्ट को ट्विटर पर शेयर करते समय एक कैप्शन भी ट्विटर यूजर ने दिया है जिसमें लिखा है कि, "सबसे अच्छे जैमिंग सेशन में से एक मैंने #Mumbailocal देखा है." हाल ही में इस वीडियो को शेयर किया गया है और पोस्ट किए जाने के बाद से इस मुंबई लोकल के म्यूजिकल वीडियो को 42 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. वहीं इस वीडियो को 1,000 से अधिक लाइक्स और ढेरों कमेंट्स भी मिले हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है.
ये भी पढ़ें: आदमी ने कौवे की निकाली आवाज तो सैकड़ों परिंदों से भर गया आसमान