Mumbai Local Train Video: यदि आप रोज काम के लिए यात्रा करते हैं और अपने सफर के लिए सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करते हैं, तो आपको पता होगा कि पीक आवर्स के दौरान कितनी भीड़ होती है. लोग कभी-कभी अपनी सुरक्षा की परवाह किए बिना, खाली सीट लेने के लिए चलती गाड़ियों में चढ़ जाते हैं. हालांकि दिन भर के थका देने वाले काम के बाद सीट ढूंढने की ज़रूरत समझ में आती है, लेकिन इसके लिए अपनी या दूसरों की जान जोखिम में डालना हैरान करने वाला है. एक वीडियो सामने आया है, जिसमें महिलाओं का एक समूह चलती मुंबई लोकल ट्रेन में चढ़ने के लिए धक्का-मुक्की कर रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यूजर अक्षय द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो ने ऑनलाइन बहस छेड़ दी है.
रिस्क में दिखी जिंदगी
वीडियो 16 सितंबर को शेयर किया गया था और इसमें महिलाओं को चलती लोकल ट्रेन में चढ़ते हुए देखा जा सकता है. यात्रियों ने अपनी सुरक्षा को ताक पर रख दिया और एक के बाद एक ट्रेन में चढ़ना शुरू कर दिया, जबकि ट्रेन चल रही थी. यदि आप पूरा वीडियो देखेंगे, तो आप देखेंगे कि उनमें से कुछ अपना संतुलन बनाए रखने के लिए संघर्ष भी कर रहे थे, लेकिन अपने लिए सीट लेने के लिए, उन्होंने जोखिम लेने से गुरेज नहीं किया. एक्स यूजर अक्षय ने बैकग्राउंड में 'ये है बॉम्बे मेरी जान' गाना बजाते हुए एक वीडियो शेयर किया.
जहां कुछ यूजर्स ने इसे मुंबई की अमर भावना का हिस्सा बताया, वहीं अन्य ने केवल खाली सीट सुरक्षित करने के लिए अपनी जान जोखिम में डालने के लिए यात्रियों की पूरी तरह से आलोचना की. “एक बार, मैं लोकल में यात्रा कर रहा था और एक यात्री को यह कहते हुए सुना कि रुकने के बाद उतरेगी क्या? मैं अब भी कभी-कभी इसके बारे में सोचता हूं,' एक यूजर ने लिखा.
ये भी पढ़ें: जुगाड़ इंडिया के इस करतब ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, शख्स ने लाइटर की मदद से वाइफ की बढ़ाई ब्यूटी