Mumbai Shocking Video: मुंबई का समुद्र तट बन गया डंपयार्ड, यकीन नहीं आता तो वीडियो देख लो
Viral Video: मुंबई का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें माहिम समुद्र तट पर दूर-दूर तक सिर्फ हजारों किलो प्लास्टिक का कूड़ा बिखरा दिखाई दे रहा है.
Trending Mahim Sea Beach: एक चौंकाने वाले वीडियो में मुंबई के माहिम तट (Mahim Beach, Mumbai) को कई टन प्लास्टिक से भरा हुआ दिखाया गया है. माहिम समुद्र तट पर आए एक उच्च ज्वार ने अपने पीछे समुद्र किनारे कई टन प्लास्टिक छोड़ दिया है. समुद्र तट का ऐसा नजारा देखकर ऐसा लगता है मानो ये कोई समुद्र तट नहीं बल्कि कोई डंपयार्ड (Dumpyard) हो.
सफाई के अनगिनत प्रयासों, जागरूकता कार्यक्रमों और कूड़ा-करकट के खिलाफ सार्वजनिक सलाह के बावजूद ये नजारा कहीं कहीं यहां आने वाले लोगों की लापरवाही को दर्शाता है. यहां घूमने आने वाले लोग प्लास्टिक कचरे को अक्सर समुद्र में फेंक देते हैं बिना ये सोचे कि ये एक ही बार में इस तरह वापस भी आ जाता है. यही चौंकाने वाला दृश्य इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है, जिसे देखकर सबको सबक लेने की जरूरत है. ट्विटर पर मुंबई मैटरज़ ने ये वीडियो शेयर किया है और पोस्ट में समुद्र तट के इस दृश्य का वर्णन करते हुए कहा है, "#Beaches in #Mumbai now Open. Citizens throng Mahim beach to have a look at the #ReturnGift fromArabianSea.. #PlasticPollution #MumbaiRains (अरब सागर से मिले "वापसी उपहार " को देखने के लिए नागरिक माहिम समुद्र तट पर आते हैं)
वीडियो देखें:
#Beaches in #Mumbai now Open.
— मुंबई Matters™✳️ (@mumbaimatterz) July 16, 2022
Citizens throng Mahim beach to have a look at the #ReturnGift from ArabianSea..#PlasticPollution#MumbaiRains pic.twitter.com/1JUmIpWof2
इस वीडियो में मुंबई के माहिम बीच को प्लास्टिक के कूड़े से भरा हुआ देखा जा सकता है. वीडियो को 95k से अधिक बार देखा जा चुका है. वीडियो वायरल होने के बाद बीएमसी (BMC- Brihanmumbai Municipal Corporation) ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कुछ फोटो शेयर की है जिसके जरिए ये जाहिर करने की कोशिश की है कि वो लगातार समुद्र तट पर सफाई के कार्यों में जुटे रहते हैं.
Sir, As u mentioned # Return gift its true . Citizens shall avoid throwing waste in drains & rivers which ends up un sea.BMC regularly cleaning daily throughout day all time.
— WARD GN BMC (@mybmcWardGN) July 17, 2022
Pls see attached herewith photo. pic.twitter.com/Z9BxJ5NwKO
वीडियो देख यूजर्स हुए चिंतित
कई जागरूकता कार्यक्रमों, अभियानों के बावजूद लोग समुद्र में कचरा फेंकना बंद नहीं कर रहे हैं. जो लोग ये सोचते हैं कि उनके समुद्र में सिर्फ एक कप या एक तिनका फेंक देने से क्या होगा? उनके लिए ये वीडियो एक तमाचा है. इस वीडियो ने नेटीजेंस को झंझोर कर रख दिया है. समुद्र तटों की सुरक्षा और सफाई से चिंतित लोगों ने लिखा है कि प्लास्टिक प्रदूषण (Plastic Pollution) के खिलाफ सख्त नियम बनाए जाने चाहिए और कई यूजर्स ने नियम तोड़ने वालों पर भारी जुर्माना लगाने की भी मांग की.
ये भी पढ़ें:
Watch: Swiggy डिलीवरी एजेंट ने Zomato एजेंट का यूं थामा हाथ, वायरल हो गया वीडियो
Watch: मस्ती में ट्रक चलाती महिला का वीडियो वायरल, महिलाएं किसी से कम नहीं