High Tide In Mumbai: रविवार को मुंबई (Mumbai) के समंदर में हाइ टाइड (High Tide) का मंजर देखा गया. उच्च ज्वार ऊंचा है की गेटवे ऑफ इंडिया (Gateway Of India) को छू रहा है. समंदर में तेज हवाओं के साथ ऊंची ऊंची लहरे देखी गई हैं. इसके मद्देनजर बीएमसी ने हाई टाइड के वक्त लोगों को समंदर के किनारे सावधान रहने को कहा है.


बता दें कि आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, मुंबई में इस साल मानसून (Monsoon) के चार महीनों में अरब सागर में 22 दिनों का उच्च ज्वार देखा जाएगा. जून और जुलाई में प्रत्येक में छह दिन और अगस्त और सितंबर में प्रत्येक में पांच दिन उच्च ज्वार देखने को मिलेगा.






बीती 19 अप्रैल को सीएसएमटी में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की समीक्षा बैठक के दौरान ये बात सामने आई है. बैठक में नगर निकाय और अन्य एजेंसियों के अधिकारियों को चल रही प्री-मॉनसून कार्यों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए.


अब कब आएगा हाई टाइड?


रिपोर्ट्स के मुताबिक, 16 जून को दोपहर 1.35 बजे और 15 जुलाई को दोपहर 1.22 बजे सबसे ज्यादा 4.87 मीटर ज्वार आने का अनुमान है. 4.5 मीटर से ऊपर ज्वार का स्तर खतरनाक है, क्योंकि निचले इलाकों में भारी बारिश के साथ बाढ़ भी आ सकती है. अभी शहर में 13-18 जून, 13-18 जुलाई, 11-15 अगस्त, 9-13 सितंबर तक समुद्र के स्तर में वृद्धि देखी जाएगी.


प्री-मानसून की एंट्री


दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने गोवा के बाद 11 जून को मुंबई में भी दस्‍तक दे दी है. मुंबई में आज न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री के आसपास रहेगा. मुंबई में आज हल्की बारिश भी होगी. 


ये भी पढ़ें- IAS अधिकारी ने शेयर की भरूच कलेक्टर की 10वीं की मार्कशीट, देखिए क्यों है खास?

ये भी पढ़ें- Watch: उत्तराखंड के 'Messi' की कॉर्नर किक के फैन हुए CM धामी, वीडियो शेयर कर कही ये बात