Mumbai Cab Sacam Viral Video: जब से डिजिटल के दौर ने अपने पैर पसारे हैं. तब से लगभग हर चीज ऑनलाइन हो चुकी है. कपड़े खरीदने से लेकर खाना खाने तक कहीं जाने से कहीं आने तक. सब चीजें अब आप अपने फोन के जरिए बुक कर सकते हैं. पहले आपको कहीं जाना होता था. तो आपको टैक्सी लेने के लिए जाना पड़ता था. लेकिन अब कोई भी व्यक्ति अपने फोन में ऑनलाइन ऐप के जरिए कैब बुक कर सकता है. और कहीं भी जा सकता है. लेकिन कई बार ऐसी घटनाएं सामने आती है कि कैब ड्राइवर सवारी के साथ  बदसलूकी कर देते हैं. कई बार लूट को भी अंजाम दे दिया जाता है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें कैब ड्राइवर के नए स्कैम का पर्दाफाश हुआ है. 


सुसाइड स्कैम से रहें बचकर


जब आप कैब में बैठकर कहीं जाते हैं. तो सामान्य तौर पर आप कब ड्राइवर से बातचीत करने लगते हैं. अलग विषयों पर चर्चा होने लगती है. इस बीच कई कैब ड्राइवर अपनी मजबूरी बताते हैं. क्यों वह कैब ड्राइवर का काम कर रहे हैं. लेकिन इन दिनों जो सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. उसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे. इस वीडियो में  सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर अनीशा दीक्षित कार में बैठी हुई है. तभी कैब चला रहा ड्राइवर रोने लगता है. और कहता है सुसाइड कर लेगा.


इसके बाद ड्राइवर पीछे बैठी अनीशा से कहता है. आप कंप्लेंट तो नहीं करेंगी. अनीशा उसे समझाने की कोशिश करतीं है. इसके बाद  वह बात करते हुए बताती है कि थोड़ी देर बाद वह उस ड्राइवर को कहती हैं कि मुझे अपने पति को कॉल करना है. और कैब साइड में रोकने को कहती हैं. जैसे ही वह काॅल करने को मुड़ती हैं. वह कैब ड्राइवर तेजी से कैब लेकर भाग जाता है. सोशल मीडिया पर वीडियो काफी वायरल हो रहा है. 






 


लोग दे रहे हैं अपनी प्रतिक्रियाएं


वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर अनीशा दीक्षित ने अपने अधिकारिक अकाउंट @anishadixit से शेयर किया है. इस वीडियो को अब तक 2.5 लाख के करीब लोग लाइक कर चुके हैं. इस पर लोगों की प्रतिक्रिया भी आ रही है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'कुछ महीनों पहले मुझे भी यह कैब ड्राइवर मिला था मुझे भी है यही कहानी दोहरा रहा था.' सारे इनफ्लुएंसर को सेम कैब वाला मिल रहा है.' एक अन्य यूजर ने लिखा 'सारे ब्लू टिक वालों को सेम कैब वाला मिलना था.'


यह भी पढ़ें: Video: कौन है Dolly Chaiwala, जिसके साथ दिखे Bill Gates? भारत की तारीफ में कही ये बात