इन दिनों साउथ इंडियन फिल्म के स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा का क्रेज हर किसी के सर चढ़ता दिख रहा है. इस फिल्म के सॉन्ग और डायलॉग पर लाखों लोगों को हुकस्टेप और लिपसिंक करते देखा गया है. वहीं दुनियाभर के बड़े से बड़े क्रिकेटर और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर इससे बच नहीं सके हैं, हर किसी को अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा के सॉन्ग पर थिरकते या फिर हुकस्टेप करते देखा गया है. फिलहाल अब इस कड़ी में महाराष्ट्र की मुंबई पुलिस भी शामिल हो गई है.


सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र की मुंबई पुलिस काफी एक्टिव रहती है. इसके साथ ही मुंबई पुलिस के जवान शहर में सुरक्षा मुहैया कराने के साथ ही कई तरह के टैलेंट से भरपूर दिखाई दे रहे हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर मुंबई पुलिस ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें मुंबई पुलिस के बैंड को फिल्म पुष्पा के प्रसिद्ध सॉन्ग श्रीवल्ली की परफॉर्मेंस देते देखा जा रहा है.






मुंबई पुलिस ने इस वीडियो को यूट्यूब चैनल पर भी पोस्ट किया है. जिसमें मुंबई पुलिस के  खाकी स्टूडियो के सदस्यों को शहनाई, सैक्सोफोन, तुरही और बांसुरी सहित कई म्युजिक इंस्ट्रुमेंट बजाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो को ट्विटर पर शेयर करने के साथ ही मुंबई पुलिस ने कैप्शन में लिखा कि 'खाकी स्टूडियो रुखेगा नहीं! हमने मुंबईकर्स को 'श्रीवल्ली' की धुन पर थिरकते देखा और इसमें शामिल होने का फैसला किया.'



बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब मुंबई पुलिस के बैंड ने इस तरह की परफॉर्मेंस दी है. इससे पहले भी मुंबई पुलिस के बैंड ने लता मंगेशकर के ऐ मेरे वतन के लोगों और 'मनी हीस्ट' वेबसीरीज के सॉन्ग 'बेला सियाओ' पर परफॉर्मेंस देते देखा गया है. फिलहाल मुंबई पुलिस के बैंड का श्रीवल्ली सॉन्ग पर परफॉर्मेंस यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है, हर कोई मुंबई पुलिस के बैंड की सराहना करते दिखाई दे रहा है.


इसे भी पढ़ेंः
ट्रेन में सीट नहीं मिलने पर शख्स ने लगाया गजब का जुगाड़, आइडिया फेल होने पर जमीन पर गिरा धड़ाम


बर्फीली पहाड़ी पर ITBP के जवानों ने खेला कबड्डी, वीडियो देख हैरान हुए लोग