इन दिनों मुंबई शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही यहां की पुलिस को अलग ही अंदाज में खुद को रिलैक्स करते देखा जा रहा है. महाराष्ट्र की मुंबई पुलिस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. मुंबई पुलिस के जवान शहर में मुस्तैदी से सुरक्षा मुहैया कराने के साथ ही अपने खास टैलेंट के लिए जाने जाते हैं. उनका यह खास टैलेंट बैंड बजाना है.


बीते दिनों मुंबई पुलिस की बैंड पार्टी पर साउथ इंडियन फिल्म के स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा का क्रेज दिख रहा था. जिसके बाद पूरी टीम को पुष्पा फिल्म के हिट सॉन्ग श्रीवल्ली पर परफॉर्मेंस देते देखा गया था. वहीं एक बार फिर से मुंबई पुलिस की टीम ने अपने दिखाए कमाल से सोशल मीडिया पर यूजर्स का दिल जीत लिया है.



वायरल हो रही क्लिप में मुंबई पुलिस बैंड के खाकी स्टूडियो ने इस बार मिस्र के बेहद मेलोडियस सॉन्ग 'या मुस्तफा' पर परफॉर्मेंस दी है. जिसका वीडियो मुंबई पुलिस के सोशल मीडिया अकाउंट पर से शेयर किया गया है. मुंबई पुलिस के यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए गए वीडियो में बैंड के सदस्यों को शहनाई, सैक्सोफोन, तुरही और बांसुरी सहित कई संगीत वाद्ययंत्र बजाते हुए देखा जा सकता है.


वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में मुंबई पुलिस ने जानकारी दी है कि 'या मुस्तफा' मिस्त्र का काफी फेमस सॉन्ग है, जिसे मिस्र के प्रसिद्ध संगीतकार मोहम्मद फ़ॉज़ी ने एक फिल्म के लिए कंपोज्ड किया था. जिसे तब अपनी अनूठी और आकर्षक धुनों के लिए कई अलग-अलग भाषाओं में रिकॉर्ड किया गया था. फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


इसे भी पढ़ेंः
इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान दो हिस्सों में बंटा एयरक्राफ्ट, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो


कोलकाता में खुला एशिया का पहला खास कैफे, HIV पॉजिटिव स्टाफ सर्व कर रहे कॉफी