5 माह के बच्चे को लेकर टैक्सी के लिए भटक रहा था पिता, तभी मदद के लिए आई पुलिस, ये VIDEO जीत रहा लोगों का दिल
5 माह के बच्चे को लेकर पिता टैक्सी के लिए दर-दर भटकते रहे, लेकिन किसी ने भी चलने के लिए हामी नहीं भरी. ऊपर से बारिश ने भी मुश्किलें बढ़ाई हुई थीं. इन सब परेशानियों के चलते पिता सोच में पड़ गए.
जरूरत पड़ने पर पुलिस हमेशा लोगों की मदद करने के लिए तत्पर रहती है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप मुंबई पुलिस की तारीफ करते नहीं थकेंगे. दरअसल एक पिता और उनका 5 महीने का बेटा रास्ते में फंसे हुए थे. उन्होंने कई टैक्सी ड्राइवर से मदद मांगी और चलने के लिए कहा, लेकिन बारिश और गणेश विसर्जन के कारण कोई भी टैक्सी ड्राइवर जाने के लिए तैयार नहीं था. जिसकी वजह से वह काफी परेशान हो गए. उन्हें कुछ भी समझ नहीं आ रहा था कि वह कैसे अपने गंतव्य तक पहुंचे.
5 माह के बच्चे को लेकर वह टैक्सी के लिए दर-दर भटकते रहे, लेकिन किसी ने भी चलने के लिए हामी नहीं भरी. ऊपर से बारिश ने भी मुश्किलें बढ़ाई हुई थीं. इन सब परेशानियों के चलते पिता सोच में पड़ गए. हालांकि जब कभी जीवन में कोई मुश्किल आती है तो भगवान उस मुश्किल का कोई न कोई हल जरूर निकाल देते हैं. ऐसा ही कुछ इस पिता के साथ भी हुआ. जब कोई टैक्सी ड्राइवर तैयार नहीं हुआ तो पिता को मुंबई पुलिस का साथ मिला.
पुलिस ने पिता और बच्चे को दी लिफ्ट
मुंबई पुलिस ने पिता और उनके 5 माह के बच्चे को लिफ्ट दी और उनको उनके डेस्टिनेशन तक पहुंचाया. इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें बच्चे को मुस्कुराते और पुलिस को गाड़ी चलाते देखा जा सकता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि लिफ्ट मिलने के बाद बच्चे के चेहरे पर भी मुस्कुराहट आ गई. वह खिलाखिलाकर हंसने लगा. इस वीडियो को पिता ने 'एक्स' पर पोस्ट किया है, जो देखते ही देखते वायरल हो गया है.
पिता ने जताया आभार
पिता ने उन्हें लिफ्ट देने वाले पुलिस कर्मी का शुक्रिया अदा किया और वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 'हम Charni Rd Station पर थे. बारिश हो रही थी. गणेश विसर्जन की वजह से कोई भी टैक्सी ड्राइवर जाने के लिए तैयार नहीं था. मेरा 5 महीने का बेटा रो रहा था. हालांकि मुंबई पुलिस ने हमारी मंजिल तक पहुंचने में बहुत मदद की.'
ये भी पढ़ें: लोगों से खचाखच भरी थी ट्रेन, शख्स ने सोने के लिए लगाया गजब का जुगाड़, 95 लाख लोगों ने देखा ये VIDEO