Video: यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहा मुंबई पुलिस अधिकारी, वीडियो वायरल होने के बाद हो रहा एक्शन
Viral Video: वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें मुंबई पुलिस के एक अधिकारी को सड़क पर वाहन चलाते समय फोन पर बात करते देखा जा रहा है. इस दौरान वह सीट बेल्ट भी नहीं लगाए है.
Mumbai Police Viral Video: सड़क पर चलना हमेशा से ही खतरों से भरा हुआ रहा है. आज के समय में आए दिन होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में हजारों लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. इस आंकड़े को कम करने के लिए प्रशासन की ओर से यातायात के नियम और कड़े कानून बनाए जाते हैं. जिसका पालन करने के लिए यातायात जागरुकता अभियान भी चलाया जाता है. वहीं इन नियमों को नहीं मानने पर यातायात पुलिस आम इंसानों का चालान भी करती है.
फिलहाल यह नियम कानून सड़क पर चलने वाले सभी यात्रियों के लिए होते हैं. वहीं अक्सर देखा गया है कि इन नियमों को सख्ती से लागू करने वाले पुलिस अधिकारी ही इन नियमों की धज्जियां उड़ाते देखे जाते हैं. जिसे देख आम जनता काफी नाराज होती है. हाल ही में एक ऐसा ही पुलिस अधिकारी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसे देख यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है.
In Mumbai
— मुंबई Matters™✳️ (@mumbaimatterz) March 2, 2023
Rules are for ordinary citizens & not for @MumbaiPolice
Driving MH01AN1785 without wearing a Seatbelt even while speaking on a mobile phone.@MTPHereToHelp@CMOMaharashtra@CPMumbaiPolice
#ViralVideo
📽️ via @JunedRaeen3 pic.twitter.com/B8BkTNXiRZ
वायरल हो रही वीडियो में दिख रहा पुलिस कर्मी मुंबई पुलिस का बताया जा रहा है. वीडियो में एक पुलिस अधिकारी को मुंबई की सड़कों पर बिना सीट बेल्ट लगाए पुलिस के वाहन को चलाते देखा जा रहा है. पुलिस अधिकारी यहीं नहीं रुका, यातायात के नियमों को ताक पर रखते हुए वह मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चला रहा है, जिसके कारण वह किसी भी समय हादसे का शिकार हो सकता है.
Please provide the exact location for necessary action.
— Mumbai Traffic Police (@MTPHereToHelp) March 3, 2023
फिलहाल इस वीडियो को राह चलते किसी राहगीर ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर मुंबई पुलिस की आलोचना हो रही है. वहीं वीडियो के वायरल होने के बाद मुंबई पुलिस ने भी रिप्लाई किया है और वीडियो को शेयर करने वाले से सही लोकेशन की जानकारी मांगी है. जिससे की वह वीडियो में दिख रहे पुलिस अधिकारी की जानकारी जुटा कर उसका पता लगा कर उसके खिलाफ एक्शन ले सके.
यह भी पढ़ेंः Video: सेल्समैन ने काफी तेज स्पीड से पहनी साड़ी, कुछ सेकेंड्स के इस वीडियो को बार-बार देख रहे लोग