Viral Post: Mumbai Police ने मास्क के लिए लोगों को ऐसे किया जागरूक, पोस्ट हुआ वायरल
Mumbai Police Social Media Post: जागरूकता के संदेशों को अलग ढंग से प्रसारित करने पर मुंबई पुलिस पहले ही कई फैन्स बना चुकी है. उसका ताजा पोस्ट मास्क को लेकर है, जिसमें वह लोगों को जागरूक कर रही है.
Mumbai Police: जब महत्वपूर्ण मुद्दों पर सलाह को लेकर पोस्ट साझा करने की बात आती है, तो मुंबई पुलिस इसमें सबसे आगे रहती है. जागरूकता के संदेशों को अलग ढंग से प्रसारित करने पर मुंबई पुलिस पहले ही कई फैन्स बना चुकी है. उसका ताजा पोस्ट मास्क को लेकर है, जिसमें वह लोगों को जागरूक कर रही है.
अब जब कोरोना का नया वेरिएंट दुनिया के देशों में पैर पसार रहा है, मुंबई पुलिस ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए लोगों को अलर्ट किया है. विभाग ने लोगों को मास्क पहनने की अहमियत के बारे में बताया है. उसने इलके लिए बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म 83 का सहारा लिया है. ये मूवी 1983 का वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के कप्तान और पूर्व ऑलराउंडर कपिल देव पर आधारित है. फिल्म में पंकज त्रिपाठी और दीपिका पादुकोण भी हैं.
View this post on Instagram
मुंबई पुलिस के इस पोस्ट को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और तेजी से वायरल हो रहा है. फिल्म के डॉयलाग का जिस तरह से इस्तेमाल किया गया है सोशल मीडिया यूजर्स उसको पसंद कर रहे हैं. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण स्टारर ये फिल्म 24 दिसंबर को रिलीज होगी. फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव के रोल में नजर आएंगे तो दीपिका कपिल देव की पत्नी की रोमी भाटिया की भूमिका में नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें- Air Passengers Pushes Plane: धक्का मारकर लोगों ने विमान को रनवे से हटाया, Video Viral