मुंबई पुलिस अक्सर इंस्टाग्राम पर विभिन्न तरह के पोस्ट साझा करते रहती है. यह पोस्ट साइबर धोखाधड़ी से बचने से लेकर कोरोना महामारी से बचने व उनके नियमों के बारे में याद दिलाने तक के होते हैं. इतना हीं नहीं यातायात के नियमों को पालन कराने और लोगों को इसके लिए जागरूक करने के लिए भी मुबंई पुलिस सोशल मीडिया का सहारा लेती है.


यह है मुंबई पुलिस की शानदार पोस्ट


कल ही मुंबई पुलिस ने कोरोना महामारी को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए इंस्टग्राम पर एक पोस्ट साझा किया. इस पोस्ट में कोरोना महामारी में अपने इम्यूनिटी को कैसे बेजोड़ बनाकर रखें इसके बारे में बताया गया है. इस पोस्ट के कैप्शन में मुंबई पुलिस ने लिखा कि “मास्क की एक एक्सट्रा लेयर आपके इम्यूनिटी को अटूट बनाए रखेगी, कोविड के ग्रिप से दूर”. मुंबई पुलिस का यह पोस्ट काफी क्रिएटिव है.



मुबंई पुलिस ने इस क्रिएटिव पोस्ट में एक तस्वीर का प्रयोग किया है. जिसमें कोरोना से बचने के लिए मास्क के कई लेयर का दिखाया गया है. इस तस्वीर में मुंबई पुलिस का लोगो भी देखा जा सकता है. लोगो के अलावा इस तस्वीर में ब्रेक द वायरस, लेयर अप फोर सेफ्टी लिखआ गया है. जो यह बताता है कि कैसे हम मास्क के एक्स्ट्रा यूज से कोरोना से खुद को बचा सकते हैं.   


यूजर्स को खूब आ रहा पसंद


मुंबई पुलिस द्वारा कल इंस्टग्राम पर किया गया यह पोस्ट बड़ी तेजी से वायरल होते जा रहा है. अबतक इस पोस्ट पर 5 हजार से अधिक लाइक्स आ चुके हैं और इनका संख्या बड़ी तेजी से बढ़ते जा रही है. मुंबई पुलिस के इस शानदार पोस्ट पर लोग खूब कमेंट्स कर रहे हैं और मुंबई पुलिस की काफी सराहना भी कर रहे हैं.


कई यूजर ने लिखा मुंबई पुलिस की सराहना करते हुए लिखा “प्रशंसनीय” कई ने लिखा आपके पोस्ट में क्रिएटिविटी कमाल की है.


यह भी पढ़ें:


PF Aadhar Link: आज से आधार कार्ड से पीएफ अकाउंट लिंक होना अनिवार्य, नहीं होने पर हो सकते हैं नुकसान


GST Return: कैसे आसानी से घर बैठे भरें अपना जीएसटी, जानें