Trending News In Hindi: महाराष्ट्र की मुंबई पुलिस को सबसे तेज और बेहतरीन काम करने के लिए देशभर में जाना जाता है. वहीं इन दिनों मुंबई शहर में लगातार एक्टिव रहने के साथ ही मुंबई पुलिस सोशल मीडिया पर भी एक्टिव नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर मुंबई पुलिस आए दिन कुछ न कुछ शेयर करते दिखाई देती है. हाल ही में मुंबई पुलिस ने एक ट्वीट किया है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है.


मुंबई पुलिस ने सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें 22 साल के स्टार टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास (Stefanos Tsitsipas) एक बॉलकिड की मदद करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि टेनिस के कोर्ट पर एक इंसेक्ट आकर गिर जाता है. जिसे जल्दी से हटाने के लिए बॉलकिड उसके पास आती है और उस पर हाथ लगाने की कोशिश करती है लेकिन वह उसे देख डर जाती है.






ऐसे में स्टेफानोस सितसिपास (Stefanos Tsitsipas) उसके पास आकर उस इंसेक्ट को अपने हाथ से उठा कर टैनिस के रैकेट पर रख कर उसे टेनिस कोर्ट के बाहर फेंक आते हैं. ऐसा करने पर वहां मौजूद सभी दर्शक उनका तालियों से अभिनंदन करते हैं. फिलहाल मुंबई पुलिस ने इस वीडियो में थोड़ा से एडिट कर स्टेफानोस सितसिपास को मुंबई पुलिस बताया है. जो कि बॉल किड के रूप में दिख रहे मुंबईवालों की एंटी-सोशल एलिमेंट्स से सुरक्षा करती दिख रही है.


America: प्रेमिका की जमानत के लिए जिसने लूट लिया था होटल, डबल मर्डर केस में अब मिलेगी मौत की सजा


इस वीडियो को शेयर करते हुए मुंबई पुलिस ने ट्विटर पर लिखा है कि वह हमेशा अपनी जनता को 'क्लोज कॉल' से बचाने के लिए अपनी सर्वोत्तम क्षमता के साथ काम करती है. इसके साथ ही मुंबई पुलिस ने जनता को उनका साथ देने के लिए खुले दिल से धन्यवाद दिया है. फिलहाल सोशल मीडिया पर मुंबई पुलिस की इस पोस्ट की काफी सराहना की जा रही है. जिसे देख हर कोई खुश हो रहा है.



Watch: दुल्हन ने किसी भी गाने पर शादी में एंट्री से किया इनकार, कहा- ढोल बजने पर ही जाऊंगी अंदर