मुंबई पुलिस ने मास्क लगाने को लेकर 'जस्टिस लीग' से जुड़ा पोस्ट किया शेयर, तस्वीर हुई वायरल
मुंबई पुलिस ने कोरोना वायरस के मद्देनजर एक पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस पोस्ट में मास्क लगाकर खुद को सुरक्षित रखने की सलाह दी गई है. वहीं लोगों ने इस पोस्ट को काफी पसंद किया है.
मुंबई में हर दिन बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के बाद भी लोग लापरवाह नजर आ रहे हैं. इसलिए वायरस की गंभीरता को समझाने के लिए मुंबई पुलिस ने एक नई तरकीब निकाली है. दरअसल मुंबई पुलिस को अच्छे से पता है कि आजकल यूथ अपना ज्यादा से ज्यादा समय सोशल मीडिया पर बिताते हैं इसलिए मुंबई पुलिस ने भी सोशल मीडिया का सहारा लेकर अपनी बात लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की है.
वैसे ये पहली बार नहीं हुआ है इससे पहले भी मुंबई पुलिस ने कई पोस्ट के जरिए लोगों तक अपना मैसेज पहुंचाया है. वहीं इस बार मुंबई पुलिस ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट के जरिए जैक स्नाइडर की फिल्म जस्टिस लीग को ट्विस्ट देकर 'लीग ऑफ प्रोटेक्टर्स' नाम की पोस्ट को शेयर किया है. उनकी पोस्ट में मुंबई पुलिस का लोगों और मास्क की तस्वीर बाकी सिंबल्स के साथ नजर आ रही है. वहीं यूजर्स मुंबई पुलिस के नए पोस्ट की काफी सराहना कर रहे हैं.
क्यों खास है मुंबई पुलिस की पोस्ट? :
मुंबई पुलिस की शेयर की गई पोस्ट में मास्क की अहमियत बताने का तरीका लोगों को काफी पसंद आ रहा है. दरअसल इस पोस्ट को हॉलीवुड की फिल्म जस्टिस लीग को ट्विस्ट देकर बनाया गया है. साथ ही इसमें मुंबई पुलिस ने शानदार कैप्शन दिया है जिसमें लिखा है 'अपने साथ न्याय करो, और सुरक्षित लीग में प्रवेश करो', और मास्क पहनो. इसी के साथ विभाग ने #TakingOnCorona भी लिखा है.
View this post on Instagram
यूजर्स को पसंद आ रही पोस्ट:
पोस्ट को शेयर करने के बाद ये तस्वीर वायरल हो गई जिसे अब तक लगभग 7,700 लाइक्स और कई सारे कमेंट्स मिल चुके हैं. वहीं यूजर्स मुंबई पुलिस के सोशल मीडिया अकाउंट्स को हैंडल करने वालों की तारीफ करना बंद नहीं कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा इस पोस्ट को बनाने वाले को इनाम देना चाहिए. वहीं दूसरे यूजर ने कहा ये हमारे नकाबपोश सुपरहीरो हैं.
इसे भी पढ़ेंः