अमेरिकी शो 'फ्रेंड्स रीयूनियन' को लेकर मुंबई पुलिस ने शेयर की फनी पोस्ट, जीता यूजर्स का दिल
मुंबई पुलिस ने 'फ्रेंड्स रीयूनियन' नाम के अमेरिकी शो पर अपनी पोस्ट इंटरनेट पर शेयर की है. इस पोस्ट में उन्होंने कोरोना वायरस खत्म होने पर ही दोस्तों से मिलने की बात कही है. वहीं इंटरनेट पर ये उनकी पोस्ट यूजर्स को काफी पसंद आ रही है.
सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहने वाली मुंबई पुलिस लोगों को ज्यादातर अपनी पोस्ट के जरिए कोई ना कोई सीख देने की कोशिश करती है, इस बार भी मुंबई पुलिस ने ठीक ऐसा ही किया है. मुंबई पुलिस ने इंटरनेट पर एक पोस्ट शेयर की है, इस पोस्ट के जरिए उन्होंने लोगों से कोविड 19 खत्म होने पर अपने दोस्तों से मिलने की अपील की है. दरअसल अमेरिकी शो 'फ्रेंड्स रीयूनियन' का एपिसोड 27 मई को वार्नरमीडिया के एचबीओ मैक्स पर स्ट्रीम करेगा. इसे द वन व्हेयर दे गेट बैक टुगेदर के नाम से जानते हैं.
मुंबई पुलिस ने अमेरिकी शो 'फ्रेंड्स' के आने वाले 'रीयूनियन' एपिसोड को लेकर हो रही चर्चा का फायदा उठाया और इससे जुड़ी एक पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर कर दी. यूजर्स को उनकी ये पोस्ट काफी फनी लगी है. फ्रेंड्स: द रीयूनियन एक लोकप्रिय कॉमेडी शो है. वहीं इस महीने के अंत में 'फ्रेंड्स' में नजर आ चुके एक्टर्स का एक एपिसोड स्ट्रीम होगा, जिसे देखने के लिए दर्शक काफी एक्साइटेड हैं. साथ ही गुरुवार को जारी एपिसोड के टीजर के तौर पर #FriendsReunion काफी ट्रेंड कर रहा है.
इंस्टाग्राम पर शेयर की पोस्ट
मुंबई पुलिस ने इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट शेयर कर लोगों के लिए एक खास कैप्शन दिया है कि 'अपने दोस्तों के साथ फिर से मिलें, लेकिन तभी जब कोविड खत्म हो जाए'. वहीं मुंबई पुलिस ने इंस्टाग्राम पर हैशटैग #FriendsForever #FriendsOfSafety #TakingOnCorona के साथ अपनी पोस्ट शेयर की है.
वायरल हुई पोस्ट
इंस्टाग्राम पोस्ट को सात घंटे में लगभग 53,000 लाइक्स और सैकड़ों कमेंट्स मिल चुके हैं. वहीं मुंबई पुलिस के ट्विटर हैंडल पर भी इस पोस्ट को हजारों लाइक मिल चुके है.
यूजर्स ने किए कमेंट्स
इस यूसर ने इस पोस्ट को अच्छा बताया
इस यूजर ने इस पोस्ट को फनी लेते हुए कमेंट किया
इस यूजर ने वर्चुयल वर्कशॉप करने की बात कही
इसे भी पढ़ेंः
DRDO की एंटी-कोविड मेडिसन आज से होगी उपलब्ध, रक्षाा मंत्री राजनाथ सिंह समेत हर्षवर्धन करेंगे रिलीज
मुंबई की ओर तेजी से बढ़ रहा है 'ताऊते' तूफान, जानें आज देश में कैसा रहेगा मौसम का हाल?