Drunk Driving: जब भी किसी समाजिक मुद्दों की बात आती है तो मुंबई पुलिस अक्सर ही जनता तक अपनी बातों को पहुंचाने के लिए क्रिएटिव तरीका निकालती है. दूसरी तरफ उनका ये तरीका लोगों को काफी पसंद भी आता रहा है. वहीं अब एक बार फिर मुंबई पुलिस ने नशे में लोगों को गाड़ी ना चलाने की सलाह दी है. हालांकि उनका लोगों को मैसेज पहुंचाने का ये तरीका एक बार फिर चर्चा का विषय बना हुआ है और सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से शेयर भी किया जा रहा है.
दरअसल कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने एक हिंदी गाने की पैरोडी के जरिये लोगों को शराब पीकर गाड़ी न चलाएं (drink and drive) की सलाह दी है. बता दें कि मुंबई पुलिस पहले भी कोरोना अवेयरनेस फैलाने के लिए और लोगों को जागरूक करने के लिए फिल्मों के डायलॉग के साथ एक संवाद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर चुकी है. उस वक्त भी अपनी बात पहुंचाने का ये तरीका लोगों को काफी पसंद आया था और लोगों ने मुंबई पुलिस की काफी तारीफ भी की थी.
इस बार उन्होंने हनी सिंह के गाने के बोल का इस्तेमाल करते हुए 4 तस्वीरें शेयर की है. इस तस्वीर में 'चार बोतल वोडका' से लेकर 'मैं शराबी' तक को बाल शेयर करते हुए लोगों को शराब पी कर गाड़ी ना चलाने का संदेश दिया है. उन्होंने 'विकी डोनर' के एक और गाने 'रम-व्हिस्की' का इस्तेमाल यह बताने के लिए किया कि नशे की हालत में ड्राइविंग करना कितना जोखिम भरा है.
ये भी पढ़ें:
INS Vela: भारत के दुश्मन सावधान! समुद्र की 'साइलेंट किलर' भारतीय नौसेना में शामिल