वर्ल्ड लाफ्टर डे पर मुंबई पुलिस ने लॉकडाउन में लोगों के बहानों की लिस्ट शेयर की
मुंबई पुलिस ने इंस्टाग्राम पर लोगों के लॉकडाउन के दौरान बनाए गए बहानों की लिस्ट शेयर की है. इस लिस्ट में बनाए गए एक्सक्यूज को पढ़कर यूजर्स काफी एंटरटेन हो रहे हैं.
मुंबई में कोरोना वायरस के चलते हालात दिन पर दिन खराब हो रहे हैं. यहां रहने वाले लोगों को शारीरिक और मानसिक तनाव से गुजरना पड़ रहा है. इस बीच हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाने का जिम्मा मुंबई पुलिस ने उठाया है. दरअसल वर्ल्ड लाफ्टर डे के दिन मुंबई पुलिस ने सब लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया है. इन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें लॉकडाउन के दौरान लोगों ने घर से बाहर निकलने के लिए क्या क्या बहाने बनाए हैं, इसकी पूरी लिस्ट दी हुई है. इस लिस्ट के मुताबिक मुंबई पुलिस से बैंड-एड लेने जाने से लेकर वड़ा पाव खाने तक कई सवाल हैं जो लोगों ने ड्यूटी के दौरान पूछे थे. एक शख्स ने तो अपनी प्रेमिका से मिलने को इमरजेंसी बता डाला था. लोगों के ऐसे सवाल सुनकर कोई भी शख्स अपनी हंसी रोक नहीं पाएगा.
इंस्टाग्राम पर शेयर हुई पेस्ट
मुंबई पुलिस ने इस पोस्ट को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. पोस्ट के मुताबिक ये वो बहाने थे जो लोगों ने लॉकडाउन के दौरान अपने घर से बाहर निकलने के लिए बनाए थे. महाराष्ट्र में कोविड 19 महामारी के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन पहले लगाया गया था, लेकिन दूसरी लहर के तेज प्रकोप से बचने के लिए फिर से वहां लॉकडाउन लगा दिया गया है.
यूजर्स को पसंद आ रही पोस्ट
पोस्ट शेयर किए जाने के बाद इसे 20,000 से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. वहीं पोस्ट के साथ मुंबई पुलिस ने लिखा है 'इसमें चित्रित सभी पात्र और घटनाएं वास्तविक हैं, मुंबई के रहने वाले या मृत व्यक्ति से इसका संबंध हो सकता है'.
इसे भी पढ़ेंः
Petrol Diesel Rate Today: लगातार दूसरे दिन महंगाई का झटका, जानें आज कितनी बढ़ी कीमतें