अजनबियों संग ओटीपी शेयर करने को लेकर मुंबई पुलिस ने चेताया, मजाकिया अंदाज में दी चेतावनी
महाराष्ट्र की मुंबई पुलिस इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है, हाल ही में ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए मुंबई पुलिस ने सोशल मीडिया पर रचनात्मक अंदाज में पोस्ट किया है.
सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र की मुंबई पुलिस का अलग ही रंग देखने को मिलता है. मुंबई पुलिस सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी एक्टिव है, इसके साथ ही मुंबई पुलिस सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर लोगों को जागरुक बनाने का भी काम करती दिखाई दे रही है. हाल ही में मुंबई पुलिस ने लोगों को ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाने के लिए एक पोस्ट की है. जिसे लेकर काफी चर्चा हो रही है.
दरअसल इन दिनों नेटफ्लिक्स मिनीसीरीज इन्वेंटिंग अन्ना अपनी मनोरंजक कहानी के कारण काफी सुर्खियां बटोर रही है. जिसके एक सीन को लेकर मुंबई पुलिस विभाग ने लोगों को बैंक धोखाधड़ी के बारे में चेतावनी देने वाला एक मजाकिया पोस्ट शेयर किया है. शेयर किए गए वीडियो में जूलिया गार्नर द्वारा निभाई गई अन्ना डेल्वे को एक डायलॉग बोलते देखा जा रहा है, जिसमें कह रही हैं कि 'आप गरीब दिखते हैं.'
View this post on Instagram
इसे शेयर करते हुए मुंबई पुलिस के ग्राफिक्स में लिखा हुआ है कि आपका बैंक खाता आपको यह कहता है, जब आप अजनबियों के साथ अपना ओटीपी शेयर करते हैं. इसको शेयर करने के साथ ही मुंबई पुलिस ने कैप्शन में सवाल किया है कि जब आपको कोई कॉल कर ओटीपी मांगे तो क्या कहना चाहिए?. इसके जवाब में मुंबई पुलिस ने कहा है कि ऐसे कॉल्स पर हमें 'मेरे पास इसके लिए समय नहीं है' कहना चाहिए.
फिलहाल मुंबई पुलिस का यह रचनात्मक ट्विस्ट यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया पर इसे 88 हजार से ज्यादा व्यूज मिले हैं वहीं नेटिज़न्स तेजी से इसे लाइक करने के साथ ही कमेंट सेक्शन में जुड़ते देखे जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
जानवर के सामने आने से जिपलाइन में लगा जाम, हैरत में डाल देगा वीडियो
सापों के साथ खेलना शख्स को पड़ा भारी, अचानक हुए हमले से दहल जाएंगे आप