खुद को खतरे में डालकर पुलिसवाले ने बचाई रेलवे ट्रेक पर फंसे बुजुर्ग की जान, देखें वीडियो
मुंबई के दहिसर रेलवे स्टेशन पर 60 साल के एक बुजुर्ग शख्स के साथ हादसा होते होते बच गया. पुलिस कॉन्सटेबल ने अपनी जान जोखिम में डालकर उनकी जान बचाई.सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडियो जमकर तारीफें बटोर रहा है.
वो कहते हैं ना, ''जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय''. ऐसा ही कुछ नजारा मुंबई के दहिसर स्टेशन पर देखने को मिला. जहां 60 साल के एक बुजुर्ग ट्रैक पर फंस गए और उन्हें बचाने के लिए एक पुलिस कॉन्सटेबल फरिश्ता बनकर वहां आ गया. बुजुर्ग को बचाने के लिए कॉन्सटेबल ने अपनी जान खतरे में डाल दी.
ट्रेन के आने का सिग्नल हो चुका था और बुजर्ग शख्स उस वक्त ट्रैक पर फंस गए थे. उन्होंने दौड़ने की कोशिश की पर नाकाम रहे, उनका जूता निकल गया. उनकी इस स्थिति पर अचानक एक पुलिस कॉन्सटेबल की नजर पड़ी और वो दौड़कर वहां पहुंचा. कॉन्सटेबल ने बुजर्ग को प्लेटफॉर्म की तरफ आने को कहा और बिल्कुल समय ना गंवाते हुए उन्हें ऊपर खींच लिया. अगर किस्मत खराब रहती तो दोनों हादसे का शिकार हो सकते थे. पर ऐसा कुछ नहीं हुआ. हालांकि वो उस वक्ट ट्रैक पर क्यों थे इसकी कोई जानकारी नहीं है.
#WATCH | Maharashtra: A constable of Mumbai Police helped a 60-year-old man, who got stuck at a railway track, save his life at Dahisar railway station in Mumbai yesterday. pic.twitter.com/lqzJYf09Cj
— ANI (@ANI) January 2, 2021
बुजर्ग शख्स की जान बचाने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे पुलिस कॉन्सटेबल ने जान पर खेलकर शख्स की जान बचाई. ट्रेन बिल्कुल नजदीक आ गई थी कि उससे पहले कॉन्सटेबल ने उन्हें प्लेटफॉर्म पर खींच लिया और दोनों गिर पड़े.
इस वायरल वीडियो पर जमकर लोगों के कमेंट्स और लाइक्स आ रहे हैं. लोग जहां पुलिस वाले की हिम्मत की दाद दे रहे हैं वहीं भगवान का शुक्रिया भी अदा कर रहे हैं.
पाकिस्तान: न्यू ईयर ईव पर वूल्फ मास्क पहनकर सेलिब्रेट करना पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार BSF के जवानों ने कुछ इस अंदाज में किया नए साल का स्वागत, आप भी देखें