Watch: मुंबई की ऊंची इमारतों पर छलांग लगाता ये शख्स उड़ा देगा आपके होश, देखिए वायरल वीडियो
Watch Viral Video: मुंबई से एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें एक लड़का ऊंची-ऊंची इमारतों के बीच छलांग लगाता नजर आ रहा है.
Viral Video, Mumbai: इंटरनेट की नई दुनिया में रोजाना नए-नए वीडियो वायरल होते हैं. सोशल मीडिया यूजर्स में मानो कंटेट को वायरल करने की होड़ सी लग गई है. आप भी अगर सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं, तो आए दिन अनोखे वीडियोज़ से आपका पाला पड़ता होगा. इसी कड़ी में आपके लिए अब एक और वीडियो जुड़ गया है. आपने इंटरनेट पर एक से बढ़कर एक स्टंट के वीडियोज देखे होंगे, लेकिन ये वीडियो आपके रोंगटे खड़े देगा. इस स्टंट वीडियो को देख आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी. वायरल हो रहा ये वीडियो मुंबई का है. इस वीडियो में एक लड़का ऊंची-ऊंची इमारतों के बीच छलांग लगाता नजर आ रहा है. वीडियो को देख आपकी धड़कन बढ़ जाएगी. इंटरनेट पर यूजर्स इस बात से हैरान हैं कि इस लड़के ने दो इमारतों के बीच की दूरी को आखिर पार कैसे कर लिया.
ये स्टंट आपकी धड़कन बढ़ा देगा वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़का स्टंट करते हुए ऊंची बिल्डिंग की रेलिंग तक आता है. इसके बाद वहां से कैमरे के जरिए इमारत की ऊंचाई को दिखाता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि बिल्डिंग काफी ऊंची है और एक और हाईराइज बिल्डिंग साथ में ही है. इसी के बाद वो कुछ ऐसा नजारा सामने आता है जिससे सभी के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. इसे देखकर मानो हर कोई हक्का-बक्का रह जाएगा. इसी दौरान दूसरा लड़का बिल्डिंग की रेलिंग पर दौड़ते हुए अचानक सामने वाली बिल्डिंग की छत पर छलांग लगा देता है. एक पल के लिए तो ऐसा लगता है कि वो नीचे गिर जाएगा. लेकिन हैरानी की बात तो ये है कि दो इमारतों के बीच के गैप को ये लड़का आसानी से पार कर लेता है.
इस हैरतअंगेज स्टंट वीडियो को सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर शेयर किया गया है. हैंडल का नाम parkour_tribe है. यूजर ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'मुंबई में क्रेजी रूफटॉप जंप.' इसी के साथ कैप्शन में ये भी लिखा है कि इस प्रोफेशनल एथलीट पार्कर ने अंजाम दिया है. कैप्शन में ये भी बताया कि पार्कर को ऐसे जोखिम भरे स्टंट करने का 14 साल का अनुभव है. इस वीडियो को अपलोड हुए कुछ ही घंटे हुए हैं और अभी तक वीडियो को 2 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो को देख काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दर्ज करवाई है.
ये भी पढ़ें- Newyork News: 'पति की हत्या कैसे करें?' लिखने वाली लेखिका ने पति का किया मर्डर, दोषी करार