मुंबई: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तेज रफ्तार कार में लड़कों के शराब पीने का वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो मुंबई का है जिसमें तीन लड़के अपनी जान के साथ खिलवाड़ करते हुए कार की खिड़की पर बैठे हुए हैं और शराब पी रहे हैं. सड़क पर कार हाई स्पीड में आगे बढ़ती जा रही है. ये वीडियो वायरल होने के बाद तीनों लड़कों को गिरफ्तार कर लिया गया है. ये वीडियो 2 दिसंबर का है.


आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा ने इस घटना का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा, ''जितने पतित संस्कार, उतने घटिया क-व्यवहार.


सड़क पर हुड़दंग मचाते इन युवकों पर @MumbaiPolice ने कार्यवाही की है. ऐसे अमर्यादित लोग हर शहर में दिख जाते हैं. आपको ड्रिंक (लिमिट में) लेने, मौज मस्ती करने का अधिकार है लेकिन सड़क सुरक्षा का पालन व सभ्य आचरण आपका कर्त्तव्य है."


आईपीएस ऑफिसर ने आगे लिखा, " अभिभावक भी इस पर ध्यान दें. बच्चों को ऐसे संस्कार दें कि सार्वजनिक व निजी जीवन में उनके आचरण से ना किसी दूसरे को तकलीफ हो और ना ही किसी की सुरक्षा को ख़तरा हो. बेहतर संस्कारों से इस प्रकार के छोटे-मोटे अपराध समाप्त हो सकते हैं एवं कई बड़े हादसे भी टल सकते हैं.





वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़के कैसे सड़क पर तेज रफ्तार में से चल रही कार की खिड़की पर बैठकर शराब पी रहे हैं. मुंबई पुलिस ने कई बार सोशल मीडिया पर ऐसे जानलेवा स्टंट्स को लेकर चेतावनी जारी की है. लेकिन इन लड़कों पर इसका कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है. पुलिस ने तीनों युवाओं पर आईपीसी की धारा 407, 279, 337, 110, 34 के तहत मुकदमा दर्ज किया है.


लड़की ने ऑनलाइन ऑर्डर किया खाना, पार्सल देने पहुंच गए 42 डिलीवरी बॉय