Trending News: हमारे देश में स्टंट युवाओं के सिर पर चढ़ कर बोल रहा है, जिसके कारण कई युवा खतरनाक तरीके से सड़कों पर अपना वाहन चलाते नजर आते हैं. स्टंट के कारण ज्यादातर लोग ट्रैफिक नियमों का भी पालन नहीं करते हैं. जिसकी जानकारी मिलने पर कई बार पुलिस को इसे लेकर कड़ी कार्रवाई करते देखा जाता है. 


फिलहाल महाराष्ट्र की मुंबई पुलिस ट्रैफिक नियमों को लेकर काफी संजीदा है और सोशल मीडिया पर मिलने वाली ऐसी किसी घटना पर तुरंत एक्शन लेते नजर आती है. हाल ही में एक ऐसा ही मामले देखने को मिला है, जब मुंबई की सड़कों पर कुछ बेवपरवाह युवाओं को ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते देखा गया. जिसे लेकर मुंबई पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.






बेलगाम घूमते दिखे युवा


दरअसल सोशल मीडिया पर रमनदीप सिंह होरा ने एक वीडियो ट्वीट किया था. जिसमें 6 लोगों को खतरनाक तरीके से एक स्कूटर पर सवार देखा जा रहा था. जो मुंबई की सड़कों पर बेलगाम घूमते देखे जा रहे थे. जिससे किसी भी वक्त कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. यह वीडियो अंधेरी वेस्ट में स्टार बाजार के पास लिया गया था. वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल होते देर नहीं लगी और यह मुंबई पुलिस तक पहुंच गया.


एक स्कूटर पर सवार हुए 6 लोग


जिसके बाद मुंबई ट्रैफिक पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी. वीडियो में हैरतअंगेज अंदाज में 5 लोगों को एक स्कूटर पर बैठे देखा जा सकता है, जबकि एक अन्य शख्स स्कूटर की पिछली सीट पर सवार एक व्यक्ति के कंधों पर बैठा दिख रहा है. फिलहाल वीडियो को देख भड़के यूजर्स ने इस प्रकार ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर बहस छेड़ दी.


मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने शुरू की जांच


जिस पर मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी और उस स्थान के बारे में पूछताछ करते नजर आई. जिसके बाद जानकारी देते हुए मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि मामले को उस क्षेत्र के संबंधित पुलिस स्टेशन को भेज दिया गया है, और जांच के आश्वासन सोशल मीडिया पर दिए हैं.


इसे भी पढ़ेंः
Viral News: एयरपोर्ट पर चली नाव, नजारा देखकर हैरान रह गए सब, देखें वीडियो


Watch: कोबरा को चूमने चला एक शख्स, फिर जो हुआ उसे देख सब हुए हैरान