Trending Video: सोशल मीडिया पर आपने कई सारे लोगों को देखा होगा जो फूड व्लॉगर के वीडियोज के चलते पहले तो फेमस हुए फिर उनकी कमाई को लेकर तरह तरह की बातें होने लगीं. डॉली चाय वाला से लेकर वायरल वड़ा पाव गर्ल के किस्से तो आपको याद ही होंगे, जिनकी कमाई को लेकर सोशल मीडिया पर तरह तरह के दावे किए गए. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक फूड व्लॉगर ये दावा कर रहा है कि मुंबई का एक वड़ा पाव सेलर इसे बेचकर महीने का दो लाख रुपये कमा रहा है. इस वीडियो ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है.


दोपहर तक बहेच डाले 300 से ज्यादा वड़ा पाव


दरअसल, वायरल वीडियो जिस व्लॉगर ने शेयर की है वो शहर के अलग अलग रेहड़ी वालों के पास जाकर उनके साथ उनके काम के पूरे घंटे बिताता है और ये पता लगाता है कि आखिर वो इससे कितनी कमाई कर रहे हैं. इस बार मौका था वड़ा पाव वाले का. व्लॉगर ने खुद को वड़ा पाव वाले के कामकाज में डुबोया और ये पता लगाया कि वह दोपहर तक ही 200 से ज्यादा वड़ा पाव बेच चुका था. इसके बाद दोपहर 4 बजे तक वड़ा पाव सेलर के 311 वड़ा पाव बिक चुके थे. इससे पता ये भी चलता है कि मुंबई में वड़ा पाव के चाहने वाले लोग लाखों में है.






यह भी पढ़ें: स्वाद के साथ सेहत भी! शख्स ने बासी रोटी से बना डाली स्वादिष्ट मैगी, वीडियो देख मुंह मे आ जाएगा पानी


एक दिन की कमाई करीब 10 हजार रुपये


जैसे जैसे दिन चढ़ता गया वड़ा पाव के बिकने का नंबर बढ़ता गया. शाम होते होते जब इसे बंद करने का वक्त आया तो सेलर 662 वड़ा पाव बेच चुका था, जिनमें से प्रत्येक वड़ा पाव 15 रुपये का था. इससे सेलर की एक दिन की कमाई 9 हजार 300 रुपये हुई और इस तरह से महीने के करीब 3 लाख रुपये हो गए, जिनमें से सीधा सीधा मुनाफा उसे 2 लाख रुपये का हो रहा है. जो वाकई में चौंकाने वाला था. वीडियो को लेकर इंटरनेट पर एक अलग तरह की बहस छिड़ गई और यूजर्स इस विषय को लेकर आपस में बंट गए.


यह भी पढ़ें: खिड़की से झांकते हुए दुल्हन ने अपने दूल्हे को किया ऐसा इशारा, वीडियो देख दिल हार बैठेंगे आप


यूजर्स ने लिए मजे


वीडियो को Sarthak Sachdeva नाम के इंस्टाग्रा्म अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 62.3 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है, ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...भाई आज से नौकरी छोड़कर मुंबई आ रहा हूं वड़े बेचने. एक और यूजर ने लिखा...भारत के एजुकेशन सिस्टम को अच्छे से नीचा दिखाते हुए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...अरे कोई बताओ मुझे, मैं पढ़ाई करूं कि नहीं.


यह भी पढ़ें: चालान काटने के लिए पुलिस ने रोकी लेम्बोर्गिनी, कुछ नहीं मिला तो कार के साथ किया शो ऑफ, देखें वीडियो