Krishna Janmashtami: देखिए एक मैना ने कैसे किया Hare Krishna का जाप, ये नहीं देखा तो कुछ कहीं देखा
Viral Video: वायरल वीडियो में एक मैना (Myna) को हिंदू त्योहार कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) के उपलक्ष में पवित्र शब्द "हरे कृष्ण" का जाप करने की कोशिश करते हुए दिखाया गया है.
Trending: कृष्ण जन्माष्टमी की धूम पूरे देश के साथ-साथ विदेशों में भी देखी जा रही है. श्री कृष्ण (Shri Krishna) के जन्मोत्सव के दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक मैना को पवित्र शब्द "हरे कृष्ण" का जाप (Myna Chanting Hare Krishna) करने की कोशिश करते देखा जा सकता है.
जी हां, बिलकुल सही सुना आपने. आप सोच रहे होंगे कि इंसानों की बोली निकालते तो सिर्फ तोते को देखा गया है. फिर एक अन्य पक्षी कैसे ऐसा कर सकता है, लेकिन ऐसा हुआ है. इस अनोखे वीडियो में आप घर के आंगन में एक मैना को बैठा देखेंगे. ये मैना को हरे कृष्णा बोलने के लिए के शख्स को कहते सुना जा सकता है. उस आदमी की बात सुनकर मैना ऐसा ही कहने की कोशिश करती वीडियो में दिखाई देती है जो बेहद रोचक है.
आप भी देखिए:
पक्षी ने बोला हरे कृष्णा
यू-ट्यूब (YouTube) पर कई यूजर्स द्वारा साझा किए गए हालिया वीडियो में इस पक्षी को भगवान कृष्ण से जुड़े कुछ पवित्र मंत्रों को दोहराते देखकर इंटरनेट यूजर्स हैरान रह गए हैं. एक भक्त के रूप में जिसने शायद वीडियो को कैप्चर किया है, "हरे कृष्णा," "हरि बोल" कहते हैं और ये पीले-भूरे रंग का पक्षी अपनी आवाज को सिंक करने का प्रयास करता दिखाई देता है.
कृष्ण जन्माष्टमी की है धूम
भगवान कृष्ण की पूजा लाखों भक्तों द्वारा की जाती है. मक्खन के अपने प्यार के लिए उन्हें प्यार से माखन चोर भी बुलाया जाता है. इस संसार में हुए उनके अवतरण दिवस को कृष्ण जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है और ये त्योंहार बड़ों के साथ ही साथ बच्चों के भी पसंदीदा त्योहारों में से एक है. देश विदेश में कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) की धूम देखते ही बनती है.
ये भी पढ़ें:
Viral Video: राइड के दौरान लड़की के अजब-गजब रिएक्शन देख हंस पड़ेंगे आप, देखिए ये मजेदार वीडियो
China: हाथी ने सूंड से उठाकर लौटाया बच्चे का जूता, नहीं यकीन तो खुद देख लीजिए वीडियो