PM Modi Oath Ceremony Viral Video: कल यानी 9 जून को राष्ट्रपति भवन में हजारों लोगों के सामने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. पीएम मोदी के शपथ लेने के बाद बाद उनके मंत्रिमंडल में शामिल बहुत सारे मंत्रियों ने भी शपथ ली. जब उनके मंत्रिमंडल के एक मंत्री शपथ ले रहे थे इसी दौरान बैकग्राउंड में एक हैरान करने वाला वाकया देखा गया.
राष्ट्रपति भवन की जिन सीढ़ियो से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू चलकर आई थी उन्हें सीढ़ियों से एक जानवर गुजरा हुआ दिखाई दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर काफी लोग हैरान है. तो वहीं बहुत से लोग इसे लेकर तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं.
शपथ ग्रहण समारोह में घूमते जानवर का वीडियो वायरल
9 जून को पीएम नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह भारत के भव्य राष्ट्रपति भवन में आयोजित हुआ. जिसमें देश की तमाम बड़ी शख्सियतें मौजूद थी. बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी और गौतम अडानी से लेकर बॉलीवुड सुपरस्टार रजनीकांत, शाहरुख खान और अक्षय कुमार तक शामिल थे. इसके साथ ही भारत के कई पड़ोसी देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति भी शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा थे.
सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पद की शपथ ली. उसके बाद एक के बाद एक-एक करके मंत्रिमंडल के मंत्रियों ने शपथ ली. इसी दौरान जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल के एक मंत्री जब शपथ ले रहे थे. शपथ ग्रहण समारोह की स्टेज के पीछे बनी सीढ़ियों की गैलरी में एक जानवर गुजरा हुआ दिखाई दिया. जिसे देखकर लोग काफी हैरान रह गए. सोशल मीडिया पर देखते ही देखते ही वीडियो खूब वायरल हो गया.
किसी ने कहा तेंदुआ, तो किसी ने कहा लकड़बग्घा
वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोगों के भी काफी तरह-तरह के कमेंट देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'लेपर्ड था तेंदुआ.' तो वहीं एक और यूजर ने कमेंट किया है 'मुझे तो टाइगर का बच्चा लग रहा है.' एक और यूजर ने कमेंट किया 'दिल्ली में तो कोई जंगली भी नहीं है और राष्ट्रपति भवन के आसपास तो बिल्कुल भी नहीं.' एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा 'लगता है स्वयं माता रानी शपथ समारोह में शामिल होने आईं थीं.' एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा ' लकड़बग्घा होगा वही घूम रहा था कल.' एक अन्य यूजर ने लिखा ' गधा लग रहा था.'
यह भी पढे़ं: वक्त बदल दिया, जज्बात बदल दिए... वायरल पाकिस्तानी यूट्यूबर को भारतीय फैंस ने घेरा, रोते हुए कही ये बात