धरती पर वैसे तो बहुत सारे जीव मौजूद है लेकिन कई ऐसे भी रहस्यमयी जीव हैं जो दिखने में काफी अनोखे और विचित्र होते हैं. कुछ तो ऐसे जीव हैं जो अपनी विचित्र बनावट की वजह से लोगों के आकर्षण का केंद्र बन जाते हैं. ऐसे ही एक रहस्यमयी जीव की तस्वीर ऑस्ट्रेलिया के एक शख्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा की है, जिसके होठ हूबहू इंसानों की तरह मेल खा रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया के समुद्र तट पर मिला एक जीव इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, इस रहस्यमयी जीव की त्वचा शार्क की तरह दिख रही है जबकि बड़े-बड़े होठ इंसानों के होठों जैसे दिख रहे हैं. हुआ यूं कि ड्रयू लैम्बर्ट बोंडी नाम का शख्स टहलने के लिए एक बीच पर जाते हैं, तभी उन्हें समुद्र के किनारे एक रहस्यमयी जीव नजर आता हैं. जिसको देख कर लैम्बर्ट हैरान रह जाते हैं. रहस्यमयी जीव को देखते ही उनके मन में पहले एलियन के होने का ख्याल आता है.
लैम्बर्ट नें रहस्यमयी जीव की फोटो खींची और उसे फेसबुक पर पोस्ट कर दिया. जिसको देखकर यूजर्स तरह-तरह के कयास लगाने लगे. वायरल हो रहे इस फोटो पर ऑस्ट्रेलिया के लेटिटिया हन्नान स्थित सी लाइफ सिडनी एक्वेरियम (Sea Life Sydney Aquarium) के एक सीनियर अधिकारी ने पुष्टि की है.
उन्होंने बताया है कि यह वास्तव में एक कॉफिर रे थी, जिसे कुछ लोग स्थानीय भाषा में ऑस्ट्रेलियन नम्बफिश (Australian Numbfish) भी कहते हैं. मौत के कारण नम्बफिश की डेडबॉडी फूल गई थी, जिसकी वजह से ये इस तरह दिख रही थी.
ये भी पढ़ें –
कच्चा बादाम सॉन्ग की थीम पर पाकिस्तानी यूट्यूबर ने गाया रमजान का गाना, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल
'या मुस्तफा' सॉन्ग पर झूमती दिखी मुंबई पुलिस, बैंड ने दी धमाकेदार परफॉर्मेंस