फर्ज कीजिए आप समुद्र किनारे अपने पार्टनर के साथ टहल रहे हों, और आपका पैर एक ऐसी चीज पर पड़े जो दिखने में एलियन जैसी हो और उसे मछली की पूंछ लगी हो तो आप क्या करेंगे. जाहिर सी बात है आप हैरान होने के साथ-साथ मुमकिन है कि डर जाए. हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक मामला वायरल है जिसमें दावा किया जा रहा है एक कपल जो समुद्र किनारे टहल रहा था उन्हें एलियन की शक्ल वाला जीव दिखा, जिसके बाद कपल ने उस जीव की तस्वीरें निकाली और उसे इंटरनेट पर पोस्ट कर दीं.
समुद्र किनारे कपल को दिखा अजीब जीव
यूनाइटेड किंगडम में एक कपल तब हैरान रह गया जब उन्हें इंग्लैंड के एक समुद्र तट पर टहलते वक्त एक रहस्यमयी "कंकाल जैसी" आकृति दिखी. न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार , पाउला और डेव रेगन ने तस्वीरें ऑनलाइन शेयर करते हुए कहा कि उन्होंने 10 मार्च को मार्गेट केंट में तट पर टहलते वक्त जलपरी जैसी कंकाल वाली एक आकृति देखी. तस्वीरों में कैद यह रहस्यमयी जीव रेत में दबा हुआ है और समुद्री शैवाल से घिरा हुआ दिखाई दे रहा है. दिखने में यह एक नक्काशीदार लकड़ी का लग रहा है जिसकी पूंछ मछली की है और धड़ और सिर किसी एलियन की याद दिला रहा है.
देखने में मछली और एलियन जैसा
पोस्ट के अनुसार, पाउला रेगन ने कहा, "मैं आपको यह नहीं बता सकती कि यह क्या था. यह सबसे अजीब चीज थी." "पहले तो मुझे लगा कि यह बहकर आई लकड़ी या शायद कोई मरी हुई सील है, क्योंकि मैं इसे अजीबोगरीब पूंछ के पंख जैसी चीजें के रूप में देख और समझ पा रही थी. "सिर कंकाल जैसा लग रहा था, लेकिन पीछे का हिस्सा जहां मछली की पूंछ थी नरम और चिपचिपा था. अब सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है कि यह आखिर है क्या बला और लोग अपने-अपने तर्क दे रहे हैं.
यूजर्स ने लगाया अनुमान
पोस्ट को @dotconnectinga नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अबतक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने पोस्ट को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स पोस्ट को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...मुझे लगता है ये कोई खिलौना हो सकता है. एक और यूजर ने लिखा...ये बिल्कुल प्रतीत किए गए एलियन जैसा दिख रहा है इसका मतलब ये खिलौना ही है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...समुद्र में कई चीजें गिर जाती है, जहाज से गिर गया होगा.
यह भी पढ़ें: औरंगजेब की जगह फूंक दिए बहादुर शाह जफर... हिंदू संगठनों ने जला दी अंतिम मुगल बादशाह की तस्वीर, वीडियो वायरल