दुनिया में बहुत झीलें अपनी खूबसूरती के लिए फेमस हैं और लोग उन्हें निहारने के लिए जाते हैं. लेकिन तंजानिया में एक ऐसी रहस्यमयी झील है जहां कोई जाना नहीं चाहेगा. यह झील उत्तरी तंजानिया में है और इसका नाम है नेट्रॉन.


नेट्रॉन झील तंजानिया के अरुषा इलाके में हैं जहां पर कोई आबादी नहीं है. इस रहस्यमयी झील के कई बारे में कई कहानियां प्रचलित हैं. झील बारे में कहा गया कि इसके पानी को छूने से चीजें पत्थर बन जाती हैं. दरअसल, इस झील के पास काफी संख्या में पशु-पक्षियों की मूर्ति नजर आती हैं जिससे इसको जादुई और रहस्यमयी झील कहा जाता है.


झील के पानी में सोडियम कार्बोनेट की मात्रा है काफी ज्यादा
दरअसल, झील के जादुई होने का भ्रम इसके पानी से होता है. इसके पानी में सोडियम कार्बोनेट की मात्रा बहुत अधिक है और साथ ही इसमें अमोनिया के बराबर अल्केलाइन है. यह प्रिजर्वेटिव का काम करता है, जिससे पशु-पक्षियों के शरीर कई सालों तक सुरक्षित बने रहते हैं.


फोटोग्राफर निक ब्रेंडिट ने झील पर जाकर ली फोटो
नेट्रॉन झील के रहस्यों को जानने के लिए वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर निक ब्रेंडिट वहां पर गए. निक ने झील की काफी फोटो भी लिए. यात्रा के बाद निक ने Òएक्रॉस द रेवेज्ड लैंडÓ नाम से एक बुक लिखी जिसमें उन्होंने झील रहस्यों से संबंधित काफी जानकारी दी, लेकिन निक भी इससे पर्दा नहीं उठा पाए कि झील के पास पत्थर बने इन पक्षियों की मौत कैसे हुई. पक्षियों की मौत को लेकर लाइव साइंस में भी एक रिपोर्ट पब्लिश हुई, जिसमें इससे जुड़े फैक्ट्स बताए गये थे.

यह भी पढ़ें


ब्रिटेन के बाद अब जापान में मिला कोरोना का एक दम नया वेरिएंट, ब्राज़ील से लौटे चार लोग हुए संक्रमित


Viral Video: जब पाकिस्तान में बीच सड़क शुतुरमुर्ग ने लगाई दौड़, खूब वायरल हो रहा वीडियो