थाईलैंड के एक दलदल से अजीबोगरीब रहस्यमयी सांप मिला है, जो दो फीट लंबा है, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि फर वाला ये रहस्यमयी सांप पानी से भरे एक बर्तन के अंदर घूमता नजर आ रहा है. 
 
समाचार वेबसाइट थाइगर की रिपोर्ट के मुताबिक, इस सांप को पूर्वोतर थाईलैंड के सखोना नखोन में एक 49 वर्षीय स्थानीय शख्स 'तू' ने देखा था. शख्स के घर के पास मौजूद दलदल के पानी में सांप फिसलते हुए दिखा. शख्स ने पिछले महीने के आखिर में घर जाते समय सांप को देखा था. 


फिर स्थानीय शख्स 'तू' ने उस सांप को जार में ले गया, ताकि वो इसे अपने परिवारवालों को दिखा सके. इस दौरान सांप को परिवार ने पानी से भरे एक कंटेनर में रख दिया और सांप को एक छोटी मछली भी खिलाई. अधिकारियों की ओर से पहचान के इंतजार में सांप को अभी 'तू' के घर पर ही रखा गया है.



भतीजी पन्यासर्न ने पहचान करने में मदद मांगी


याहू न्यूज (Yahoo News) ने 'तू' की 30 वर्षीय भतीजी वरपोर्न पन्यासर्न के हवाले से बताया, "मैंने पहले कभी ऐसा सांप नहीं देखा है. मेरे परिवार और मैंने सोचा कि लोगों को यह पता लगाने और इसके बारे में शोध करने के लिए उपयोगी होगा." पन्यासर्न ने सांप की कुछ तस्वीरें और वीडियो लिए, जिसे उसने ऑनलाइन पोस्ट किया है और उसकी पहचान करने में मदद मांगी. फेसबुक पर कई लोगों ने जीव की तुलना ड्रैगन से की, जबकि कुछ ने सुझाव दिया कि यह एक ऐसा सांप हो सकता है जिसकी पीठ पर काई या शैवाल उगते हैं.


सांप के ऊपर मौजूद फर केरोटिन से बने होते हैं


वाइल्डलाइफ एआरसी में सांप प्रजाति समन्वयक सैम चैटफील्ड ने कहा कि सांप के ऊपर मौजूद फर केरोटिन से बने होते हैं. यह त्वचा के ऊपर एक परत होने जैसा है. पफ-फेस वॉटर स्नेक को नकाबपोश वॉटर स्नेक भी कहा जाता है. वे दक्षिण पूर्व एशिया के उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में पाए जाने वाले होमलोप्सिडे परिवार में विषैले सांप की एक प्रजाति हैं. यह प्रजाति उत्तरी सुमात्रा से लेकर सालंगा द्वीप, इंडोनेशिया और बोर्नियो तक है. वे मलेशियाई प्रायद्वीप और अत्यधिक दक्षिणी थाईलैंड में भी मौजूद हैं.


ये भी पढ़ें- 


नहीं बच पाएगी PM इमरान खान की कुर्सी? सहयोगी पार्टियां छोड़ रही साथ, विपक्ष को समर्थन देने की भरी हामी


महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार और राज्यपाल में टकराव बढ़ा, इस अनुरोध को राजभवन ने ठुकराया