Trending News: लोगों को अक्सर जमीन की खुदाई के दौरान सदियों पुराने दफ्न किए खजाने को मिलते देखा गया है. जिसे देख हर किसी को हैरानी होती है. हाल ही में अमेरिका के वर्जीनिया शहर में खुदाई के दौरान मजदूरों के हाथ ऐसी ही चीज लगी है जो चर्चा का विषय बनी हुई है. अमेरिका में कॉन्फेडरेट जनरल की एक मुर्ति का पेडस्टल तोड़ रहे मजदूरों को खुदाई के दौरान तांबे के बॉक्स मिले हैं.


सोशल मीडिया पर वर्जीनिया के गवर्नर राल्फ नॉर्थम ने जानकारी देते हुए इस तांबे के बॉक्स को टाइम कैप्सूल बताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि वह संभवतः एक टाइम कैप्सूल हो सकता है, जिसकी तलाश हर किसी को थी. फिलहाल संरक्षक इसका अध्ययन कर इसके बारे में सही जानकारी देंगे. उनका कहना है कि यह बाक्स तकरीबन 130 पहले मूर्ति को लगाने के समय यहां पर रखा गया होगा.






गवर्नर राल्फ नॉर्थम ने अपने ट्वीट में तांबें के डिब्बे की तस्वीर भी पोस्ट की है. फिलहाल बताया जा रहा है कि मजदूरों को जो तांबे का बॉक्स मिला है, उसमें उन्हें पानी में डूबी हुई तीन किताबें और एक तस्वीर मिली है, जोकि एक गीले कपड़े में लिपटी हुई थी. इसके अलावा इसमें एक सिक्का भी मिला है. गवर्नर नॉर्थम का कहना है कि यह उन लोगों ने रखा होगा जिसने इस मूर्ति को यहां खड़ा किया था.


बता दें कि कॉन्फेडरेट जनरल ली की मूर्ति को 1890 में बनाया गया था. जिसे लंबे समय से नस्लीय भेदभाव और अन्याय के प्रतीक माना गया है. जिसे इसी साल सितंबर महीने में हटाया गया था. वहीं इससे पहले यहां पर मिले टाइम कैप्सूल में लिंकन की तस्वीर को अलावा बटन और बुलेट, कॉन्फेडरेट करेंसी, मैप्स जौसी कई चीजें मिली थी.