Emotional Video: एयर होस्टेस ने प्लेन में किया अपने बच्चे का स्वागत, भावुक कर देगा वीडियो
Emotional Video: एक वायरल हो रहे वीडियो में एक एयर होस्टेस मां को प्लेन में अपने बेटे का स्वागत करते देखा जा रहा है. इस दौरान मां और बेटे को गले लगते देखा जा रहा है. जिसे देख हर कोई भावुक हो गया है.
![Emotional Video: एयर होस्टेस ने प्लेन में किया अपने बच्चे का स्वागत, भावुक कर देगा वीडियो एयर होस्टेस मां ने फ्लाइट में किया बेटे का स्वागत... दिल जीत रहा वीडियो Emotional Video: एयर होस्टेस ने प्लेन में किया अपने बच्चे का स्वागत, भावुक कर देगा वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/01/2177e54ee380421c92286190e492ed411662027506493212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Emotional Viral Video: मां और बेटे (Mother and Son) का रिश्ता सबसे अनमोल और खास रिश्तों में से एक होता है. सोशल मीडिया (Social Media) पर ऐसे कई वीडियो देखने को मिल जाएंगे जिनमें एक मां और बेटे के प्यार को समझा जा सकता है. फिलहाल इन दिनों एक ऐसा ही स्पेशल वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इसमें एक फ्लाइट की एयर होस्टेस (Air Hostess) को विमान पर अपने बेटे का स्वागत करते देखा जा रहा है.
यह दिल जीत लेना वाला वीडियो सोशल मीडिया पर फ्लाईगर्ल ट्राइगर्ल नाम के पेज से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. जिसमें अमीरात की एक फ्लाइट एयर होस्टेस को प्लेन पर अपने बच्चे का स्वागत करते देखा गया है. वीडियो में बच्चा अपना टिकट और बोर्डिंग पास लेकर चढ़ते देखा जा रहा है. इस दौरान उसकी मां ही उस प्लेन में उसका स्वागत करती है.
View this post on Instagram
मां ने फ्लाइट में किया बेटे का स्वागत
इस दौरान बच्चे की मां उसे गले भी लगाती है. वीडियो को शेयर करने के साथ ही कैप्शन देते हुए लिखा गया है कि 'मेरा बेटा अब तक का सबसे बड़ा वीआईपी है, जिसकी बोर्डिंग का आनंद मुझे मिला, अब वापस दुबई के लिए उड़ान भर रहा है.' फिलहाल वीडियो को सोशल मीडिया पर यूजर्स का काफी प्यार मिल रहा है.
दिल जीत रहा वायरल वीडियो
यूजर्स इस वीडियो को लूप में देखने को मजबूर हो रहे हैं. यहीं कारण है कि वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. नेटिजन्स इस वीडियो पर लगातार अपने रिएक्शन दे रहे हैं. कई यूजर्स ने इसे काफी प्यारा और बेहतरीन बताया है तो कुछ का कहना है कि यह दिल पिघलाने वाला है.
इसे भी पढ़ेंः
Viral Video: तालाब के पास टहल रहा था सुअर, अचानक आ गया मगरमच्छ और कर दी ये हरकत
Golden Temple जाने से पहले अफ्रीकी बाप-बेटे ने बंधवाई पगड़ी, जरूर देखिए दिल छू लेने वाला ये Video
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)