Watch: शर्त लगा लो! ऐसा नागिन डांस जिंदगी में नहीं देखा होगा, नाचते हुए पंडाल के ऊपर चढ़ गया शख्स
Viral Video: नागिन डांस के आपने इससे पहले कई वीडियो देखे होंगे, लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.
Watch Video: दुनियाभर में नागिन डांस के दीवानों की कोई कमी नहीं है. सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं. आपने बीन की धुन पर नागिन डांस के कई वीडियोज देखे होंगे, लेकिन इस वीडियो की बात ही कुछ और है जो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहे शख्स ने ऐसा नागिन डांस किया कि हर कोई हक्का बक्का रह गया.
वीडियो देखकर नहीं रुकेगी हंसी
नागिन डांस करते इस शख्स की खास बात ये है कि इसने न केवल नागिन डांस किया बल्कि यह नागिन की तरह रेंगता भी है और रेंगते-रेंगते एक पोल का सहारा लेकर पंडाल के ऊपर चढ़ गया. इसके बाद तो इसने सारी हदें की पार कर डालीं. अपनी जान की परवाह न करते हुए वह पांडाल पर चढ़ा और पाइप के सहारे उस पर रेंगते हुए दूसरी तरफ से उल्टा होकर नागिन डांस करते हुए आया.
उसके इस हैरतंगेज स्टंट को देखकर सब उस लड़के की वीडियो बनाने लगे. वीडियो में जो सबसे खास बात रही वो है उस शख्स का पंडाल के ऊपर पाइप पर रेंगते हुए दूसरी तरफ आना. यह वीडियो इतना मजेदार है कि इसे देखने के बाद आपकी हंसी नहीं रुकेगी.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा वीडियो
लड़के का डांस देखने के लिए वहां लोगों की भीड़ जमा हो जाती है. लोग इस लड़के के डांस की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा- नागिन डांस तो बहुत देखे मगर ऐसा डांस पहली बार देखा.
यह भी पढ़ें: