Watch Video: दुनियाभर में नागिन डांस के दीवानों की कोई कमी नहीं है. सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं. आपने बीन की धुन पर नागिन डांस के कई वीडियोज देखे होंगे, लेकिन इस वीडियो की बात ही कुछ और है जो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहे शख्स ने ऐसा नागिन डांस किया कि हर कोई हक्का बक्का रह गया.
वीडियो देखकर नहीं रुकेगी हंसी
नागिन डांस करते इस शख्स की खास बात ये है कि इसने न केवल नागिन डांस किया बल्कि यह नागिन की तरह रेंगता भी है और रेंगते-रेंगते एक पोल का सहारा लेकर पंडाल के ऊपर चढ़ गया. इसके बाद तो इसने सारी हदें की पार कर डालीं. अपनी जान की परवाह न करते हुए वह पांडाल पर चढ़ा और पाइप के सहारे उस पर रेंगते हुए दूसरी तरफ से उल्टा होकर नागिन डांस करते हुए आया.
उसके इस हैरतंगेज स्टंट को देखकर सब उस लड़के की वीडियो बनाने लगे. वीडियो में जो सबसे खास बात रही वो है उस शख्स का पंडाल के ऊपर पाइप पर रेंगते हुए दूसरी तरफ आना. यह वीडियो इतना मजेदार है कि इसे देखने के बाद आपकी हंसी नहीं रुकेगी.
सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा वीडियो
लड़के का डांस देखने के लिए वहां लोगों की भीड़ जमा हो जाती है. लोग इस लड़के के डांस की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा- नागिन डांस तो बहुत देखे मगर ऐसा डांस पहली बार देखा.
यह भी पढ़ें: