Trending Nagaland Minister: क्या आप जानते हैं कि नागालैंड के मंत्री टेमजेन इम्ना अलॉन्ग (Temjen Imna Along) "K-Pop" के बहुत बड़े फैन हैं. अपने ऑफिशियल ट्विटर प्रोफाइल पर छोटे आंख वाले मंत्री ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें टॉक शो होस्ट अलोबो नागा से बात करते देखा जा सकता है.
इंटरनेट सेंसेशन बन चुके नागालैंड के मंत्री तेमजेन इम्ना अलॉन्ग (Temjen Imna Along, Nagalang Minister) ने इस इंटरव्यू के दौरान ये खुलासा किया है कि उन्हें के-पॉप सुनना बहुत पसंद है और वो उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर फॉलो भी करते हैं. इतना ही नहीं, वो सोने से पहले के-पॉप के गाने सुनना पसंद करते हैं. टेम्जेन इम्ना के इस वीडियो में उन्होंने खुद बताया है कि वह के-पॉप के कितने प्रशंसक हैं. कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि, "नफरत करने वाले नफरत करते हैं, लेकिन मैं के-पॉप फैंडम का भी हिस्सा हूं." (Haters Gonna Hate, but I'm a also a part of the K-Pop Fandom.)
वीडियो देखिए:
देखा आपने, कैसे तेमजेन इम्ना ने ये खुद बताया है कि के पॉप को सुनना उन्हें बेहद पसंद है. वर्तमान में, "K -Pop" कलाकारों ने पूरी दुनिया में अपनी म्यूजिक का डंका बजा रखा है और अपने चार्टबस्टर गानों के साथ अपना नाम बना लिया है. "BTS, Blackpink, Seventeen, EXO" जैसे बैंड ने अपनी किलर कोरियोग्राफी, म्यूजिक और मन को लुभाने वाले वोकल्स से कई लोगों का दिल जीत लिया है.
वायरल हुआ मंत्री जी का वीडियो
ट्विटर पर इस वीडियो को अब तक 29k से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. नागालैंड के चर्चित मंत्री तेमजेन इम्ना (Temjen Imna Along) के वीडियो और पोस्ट सोशल मीडिया पर आते ही छा जाए हैं. अपने चुटीले अंदाज की वजह से नागालैंड के बीजेपी मंत्री ने लाखों दिलों को जीत लिया है.
ये भी पढ़ें:
Temjen Imna को कम खाना खाते देख, यूजर ने पूछा- उपवास है क्या