Trending Nagaland Minister: नागालैंड के मंत्री तेमजेन इम्ना अलॉन्ग (Temjen Imna Along) किसी भी परिचय के मोहताज नहीं हैं. अपने क्रिस्पी और मजेदार पोस्ट के लिए जाने जाने वाले नागालैंड के बीजेपी मंत्री एक बार फिर सोशल मीडिया पर छा गए हैं. इस बार 16 अक्टूबर यानी वर्ल्ड फूड डे (World Food Day) वाले दिन उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर की जिसमें वो कुछ खाते-पीते नजर आ रहे हैं.


तेमजेन इम्ना अलॉन्ग नागालैंड राज्य के उच्च शिक्षा और आदिवासी मामलों के मंत्री हैं जो अपने चुटीले अंदाज के लिए जाने जाते हैं. इस बार उन्होंने ट्विटर पर अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें वो मिल्कशेक विद आइसक्रीम और साथ में बर्गर खाते नजर आ रहे हैं. छोटी आंख वाले मंत्री ने ट्वीट में लिखा है कि, "Got to know that today is #WorldFoodDay. एक पिक तो बनता है."


पोस्ट देखें:






 


मजेदार कमेंट का दिया मजेदार जवाब


तेमजेन इम्ना अलॉन्ग के इस पोस्ट पर भी हमेशा की तरह यूजर्स के मजेदार कमेंट्स की बाढ़ आ गई, जिनमें से कुछ के जवाब मंत्री जी ने अपने उसी चुटीले अंदाज में दिए हैं. नागालैंड के मंत्री के पोस्ट पर, हिमाचल के एक आईपीएस ने हंसी वाले इमोजी के साथ कमेंट किया कि, "आज उपवास है..! ये आपके लिए बहुत कम है." जिस पर मंत्री जी ने भी हंसी वाले इमोजी के साथ रिप्लाई देते हुए लिखा है कि, "बड़े भाई, सारी पिक्चर शेयर नहीं कर सकता हूं." (Big brother, cant share all pics).


नागालैंड के मंत्री तेमजेन इम्ना अलॉन्ग पहली बार तब ज्यादा सुर्खियों पर छाए, जब छोटी आंख के फायदे गिनाने वाला इनका एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. उसके बाद, एक के बाद एक इनके चुटीले पोस्ट जैसे अब तक सिंगल, सलमान खान से लेकर गर्लफ्रेंड के मिजाज से मौसम की तुलना और डांस करने आदि के वीडियो को यूजर्स ने खूब पसंद किया. अब तो आलम ये है कि इनके फैन इनके नए ट्वीट का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं.  


ये भी पढ़ें:


Swiggy में लगी पापा की नौकरी तो झूम उठी बच्ची, Video में कैद हुए भावुक पल