Trending Temjen Imna Along Post: नागालैंड के चर्चित मंत्री तेमजेन इम्ना अलॉन्ग अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट, वीडियो और विचारों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. हाल ही में ट्विटर पर तेमजेन इम्ना (Temjen Imna On Twitter) ने अपने फॉलोअर्स के साथ एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है जो अब बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है.


पोस्ट किए गए वीडियो में एक खूबसूरत घाटी के नजारे को दिखाया गया है जिसमें बादलों तैरते हुए दिखाया गया है. वीडियो में सुबह और रात दोनों समय के मनमोहक दृश्य को भी दर्शाया गया है. तेमजेन इम्ना ने इस वीडियो को शेयर करते समय कैप्शन में कुछ लाइंस भी लिखी हैं और साथ ही वीडियो में दिखाई गई लोकेशन की पहचान करने के लिए भी यूजर्स से कहा है.


पोस्ट देखें:


 







मंत्री तेमजेन इम्ना ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, "घाटी में तैरते बादल, क्या यह सुंदर नहीं है? स्थान का अनुमान लगाएं. इस मंत्रमुग्ध कर देने वाले वीडियो को कैप्चर करने के लिए पाओलेनथांग तुबोई को धन्यवाद."


वीडियो हो गया वायरल


हाल ही में नागालैंड के मंत्री तेमजेन इम्ना (Temjen Imna) के द्वारा साझा किए गए इस वीडियो को 226K व्यूज़ और 12 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं वहीं हजारों यूजर्स ने पोस्ट को री-ट्वीट (Retweet) किया है. पोस्ट पर यूजर्स ने प्रकृति के इस सुंदर नजारे की जमकर तारीफ की है वहीं कई अन्य यूजर्स, पूछी गई लोकेशन के बारे में अनुमान लगाने से नहीं थक रहे हैं.


ये भी पढ़ें:


Shadi.com ने की Nagaland के मंत्री Temjen Imna की दुलहनिया ढूंढने की पेशकश, मंत्री ने दिया ये मजेदार जवाब


Thailand: होटल के कमरे में हाथी ने किया महिला को जगाने का काम, देखिए कैसे