(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Nagaland के मंत्री ने हेलीकॉप्टर में बैठे शेयर की अपनी एक तस्वीर, कैप्शन पढ़कर लोटपोट हुए लोग
Viral Post: नागालैंड के चर्चित मंत्री टेमजन इन्ना अलॉन्ग ने एक प्रफुल्लित कर देने वाले कैप्शन के साथ अपनी एक हेलीकॉप्टर सवारी की तस्वीर पोस्ट की है, जिसने नेटिज़न्स को हंसने पर मजबूर कर दिया है.
Trending Nagaland Minister Picture: नागालैंड के मंत्री तेमजेन इम्ना अलॉन्ग (Temjen Imna Along) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. छोटी आंख वाले मंत्री अपनी दिलचस्प पोस्ट के माध्यम से अपने फैंस और फॉलोअर्स का अक्सर मनोरंजन करते रहते हैं. उन्होंने हाल ही में एक मजेदार पोस्ट शेयर की है जो एक बार फिर से उनके सेंस ऑफ ह्यूमर को शो करता है. उनकी ये पोस्ट यूजर को बहुत हंसा रही है और आप भी इसे देख हंस देंगे.
नागालैंड के चर्चित मंत्री (Nagaland Minister) ने अपनी एक फोटो उस हेलीकॉप्टर की सवारी करते हुए शेयर किया है जिसमें उन्होंने सफर किया था. इस पोस्ट ने सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान तेज़ी से अपनी ओर खींचा है. इस फोटो में मंत्री जी को एक हेलीकॉप्टर के अंदर बैठे और कैमरे के लिए पोज देते हुए देखा जा सकता है. फोटो शेयर करते हुए छोटी आंख वाले मंत्री ने लिखा है कि, “जब पायलट को पता चला कि अगला ट्रिप इम्ना अलॉन्ग का है. ज़ूम इन करें और देखें कि सीढ़ी पर क्या लिखा है.” जब फोटो को आप गौर से देखेंगे तो हेलीकॉप्टर की सीढ़ियों पर लिखा है कि, "एक समय में एक व्यक्ति."
पोस्ट देखें
When the pilot came to know that next Trip is for Imna Along.
— Temjen Imna Along (@AlongImna) February 16, 2023
🔎 Zoom in & see what's written on the stair. pic.twitter.com/TYcrfE2wAO
वायरल हुई नागालैंड के मंत्री की पोस्ट
मंत्री जी की ये पोस्ट भी देखते देखते वायरल हो गई. 16 फरवरी को शेयर की गई इस पोस्ट को अब तक 1.3 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं और ये संख्या बड़ी तेजी से बढ़ रही है. इस पोस्ट को 35K से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं और इस पर लोगों के ढेरों कमेंट भी आना शुरू हो गए हैं. एक यूजर ने लिखा है कि, "आप प्रफुल्लित करने वाले हैं, हमेशा..बिना चूके!" एक दूसरे यूजर ने लिखा कि, "आपका सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल का है. आपके अधिकतर ट्वीट (Tweet) मेरे चेहरे पर मुस्कान ले आते हैं. धन्यवाद."
ये भी पढ़ें: MBA चाय वाला ने खरीद ली 90 लाख की मर्सिडीज, Video शेयर कर बताया "सफलता का मंत्र"