(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'लड़की' के भेष में पुरुषों का इलाज कर रहा था शख्स, हिजाब-बुर्का हटा तो खुल गई सच्चाई, कारण जानकर उड़ जाएंगे होश
जावेद हमेशा लड़कों का ही इलाज करता पाया जाता है. हॉस्पिटल की सुरक्षा में तैनात महाराष्ट्र सुरक्षा बल (MSF) के जवानों को कई बार उसकी हरकतों पर शक हुआ था.
महाराष्ट्र के नागपुर से एक ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसे सुनकर महिला तो महिला अब पुरुष भी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता में पड़ जाएंगे. दरअसल ये मामला नागपुर के इंदिरा गांधी गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का है. इस अस्पताल में एक जावेद नाम के शख्स ने आयशा सिद्दीकी बनकर एंट्री मारी. कहने को तो वो एक पुरुष था, लेकिन बुर्का और हिजाब पहनकर खूबसूरत लड़की के भेष में लड़कों का इलाज किया करता था.
जावेद पिछले 20 दिनों से इस अस्पताल में लड़कों का इलाज कर रहा था. वो न सिर्फ मेकअप करके आता था, बल्कि बुर्का और हिजाब पहनकर और चश्मा लगाकर आता था, ताकि किसी को उसपर शक न हो. जावेद हमेशा लड़कों का ही इलाज करता पाया जाता है. हॉस्पिटल की सुरक्षा में तैनात महाराष्ट्र सुरक्षा बल (MSF) के जवानों को कई बार उसकी हरकतों पर शक हुआ. एक बार तो MSF की संतोषी नाम की एक महिला ने उससे कहा कि अपना हिजाब उतारकर चेहरा दिखाओ. लेकिन जावेद कहने लगा कि अस्पताल में पुरुष भी मौजूद हैं और वो गैर-मर्दों के आगे अपना हिजाब नहीं हटा सकता.
ऐसे खुला राज
फिर क्या था, संतोषी उसे अपने बाकी सहयोगियों के साथ एक रूम में ले गईं. जहां उसे हिजाम हटाने को कहा गया. चूंकि जावेद के पास अब कोई बहाना बाकी नहीं रह गया था, इसलिए उसे अपना हिजाब हटाना पड़ा. जैसे ही उसने अपना हिजाब हटाया वहां मौजूद लोगों के होश उड़ गए. वो यह देखकर चौंक गए कि जो शख्स अपना नाम आयशा सिद्दीकी बताया करता था और हमेशा बुर्का और हिजाब में रहता था, वो कोई लड़की नहीं बल्कि एक पुरुष है.
पुलिस को दी गई सूचना
जब जावेद का सच सबके सामने आ गया तो वो बचने के लिए जवानों के आगे हाथ जोड़-जोड़कर मिन्नतें करने लगा. हालांकि जवानों ने इस घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी. पुलिस ने जब अस्पताल में दस्तक दी और पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया तो जावेद ने बताया कि वह एक समलैंगिक पुरुष है. इसलिए उसकी दिलचस्पी पुरुषों में ज्यादा है. जावेद ने कई पुरुष मरीजों को लड़की बनकर अपनी जाल में फंसाया था. उसकी कई पुरुष मरीजों से दोस्ती हो गई थी और नंबर भी एक्सचेंज हो गए थे. यहां तक कि उसने एक पुरुष का नंबर 'My Love' के नाम से सेव किया था.
जब पुलिस ने 'My Love' वाले नंबर पर फोन किया और पूरा माजरा बताया तो सामने वाले शख्स के भी होश उड़ गए. उसने पुलिस को बताया कि वो तो अभी तक यही समझ रहा था कि उसकी किसी लड़की से बात हो रही है. पुलिस ने शख्स पर कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.