दुनिया में कई बार मेडिकल से जुड़े ऐसे रहस्यमयी और चौंकाने वाले मामले देखे गए हैं, जिनपर विश्वास कर पाना बहुत मुश्किल साबित हुआ है. ऐसे मामलों की गुत्थी सुलझाने में बड़े से बड़े डॉक्टर का भी दिमाग घूम गया है. ऐसा ही एक हैरतअंगेज मामला आज से लगभग 24 साल पहले भारत के नागपुर से सामने आया था, जहां एक 36 साल का व्यक्ति प्रेग्नेंट हो गया था. उसका पेट इतना ज्यादा फूल गया था कि लोग शख्स को 'प्रेग्नेंट आदमी' कहकर बुलाने लगे थे. 


यह वाकया नागपुर के रहने वाले एक शख्स संजू भगत के साथ हुआ था. बचपन में तो उन्हें किसी तरह की कोई दिक्कत महसूस नहीं हुई. हालांकि जैसे ही संजू ने 20 साल की उम्र पार की, उनका पेट फूलने लगा और फूलते-फूलते इतना फूल गया कि संजू लोगों को प्रेग्नेंट आदमी कहकर पुकारने लगे. पहले तो सबको लगा कि यह शायद बस सूजन है. लेकिन उम्र ढलने के साथ जैसे-जैसे इसका आकार बढ़ने लगा, परिवार की चिंताएं भी बढ़ने लग गईं.  


डॉक्टर को लगा था ट्यूमर 


तब जाकर संजू को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. पहली नजर में तो डॉक्टर को लगा कि पेट ट्यूमर की वजह से फूला है. जब डॉक्टर ने संजू के पेट का ऑपरेशन किया तो वह दंग रह गए. क्योंकि उन्होंने देखा कि पेट में ट्यूमर नहीं, बल्कि जुड़वा बच्चे थे. संजू का इलाज करने वाले डॉ. अजय मेहता ने बताया था कि जब संजू के पेट में उन्होंने हाथ डाला तो पाया कि उसमें कई सारी हड्डियां थीं. उन्होंने पहले एक अंग निकाला. फिर दूसरा अंगर निकला और इसी तरह जबड़े, बाल और जननांग जैसे सारे अंग निकालते चले गए. 


पेट में थे जुड़वां बच्चे


डॉक्टर ने बताया कि जब सारे अंग निकलने लगे तो वह डर गए कि यह क्या हो रहा है. फिर उन्होंने बताया कि संजू के पेट में जुड़वां बच्चे थे, जो विकास करने से पहले ही मर गए थे. उन्होंने बताया था कि यह एक दुलर्भ स्थिति थी. जुड़वा बच्चे एक दूसरे से जुड़े हुए थे. अगर यह पैदा होते तो परजीवी होते. डॉक्टर ने इस प्रेग्नेंसी को वैनिशिंग ट्विन सिंड्रोम कहा था, जिसमें बच्चे तो पेट में ही मर गए, लेकिन खत्म नहीं हो सके. 


ये भी पढ़ें: भूख मिटाने के लिए 'मिट्टी' से बनी रोटियां खाते हैं इस देश के लोग, नहीं मिलता खाना