Watch: नागपुर पुलिस के सिर पर चढ़ा 'पुष्पा' का खुमार, साइबर क्राइम से निपटने का निकाला जुगाड़
Trending Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' का खुमार चढ़ा हुआ है, जिसमें अब महाराष्ट्र की नागपुर पुलिस शामिल हो गई है.
Trending Video In Hindi: सोशल मीडिया पर इन दिनों साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म 'पुष्पा: द राइज' का क्रेज हर किसी के सिर पर छाया हुआ है. फिल्म के कई डायलॉग और गाने लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते देखे जा रहे हैं. जिसका जादू फिल्म स्टार्स से लेकर क्रिकेटर्स पर देखने को मिला है, जिसमें अब पुलिस बल भी शामिल होता दिखाई दे रहा है.
महाराष्ट्र की नागपुर पुलिस पर अब 'पुष्पा: द राइज' का ट्रेंड सिर चढ़ रहा है. दरअसल अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा: द राइज' "मैं झुकेगा नहीं" काफी ट्रेंड कर रहा है, जिसे लेकर ही नागपुर पुलिस ने शुक्रवार को ट्विटर पर साइबर सुरक्षा को लेकर एक ट्वीट कर लोगों को सावधान करने की कोशिश की है. जिसके बाद यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है.
That moment when you receive a FREE BUMPER PRIZE link on your WhatsApp :
— Nagpur City Police (@NagpurPolice) February 11, 2022
Be the #PushparajOfCyberSafety @alluarjun #DoNotClickThem pic.twitter.com/7wJxW2JjIJ
दरअसल इन दिनों साइबर क्राइम काफी तेजी से बढ़ रहा है. साइबर क्रिमिनल इन दिनों ऑनलाइन लूट करने के लिए लिंक का इस्तेमाल करते दिख रहे हैं. जिस पर क्लिक करते ही लोगों के खातों की डिटेल शेयर हो जा रही है वहीं कुछ मामलों में ऐसे फ्रॉड लिंक लोगों के अकाउंट तक साफ कर दे रहे हैं. जिससे निपटने के लिए नागपुर पुलिस ने पुष्पा फिल्म के डायलॉग का इस्तेमाल किया है.
नागपुर पुलिस ने पुष्पा फिल्म से अल्लू अर्जुन की एक वायरल हो रही तस्वीर को शेयर किया है. जिस पर लिखा है 'मैं लिंक खोलेगा नहीं.(मैं लिंक नहीं खोलूंगा)' इसके साथ ही इसी तस्वीर को दोबारा शेयर किया है जिस पर यहीं लाइनें मराठी में लिखी हुई हैं. वहीं इस तस्वीर को शेयर करने के साथ कैप्शन में नागपुर पुलिस ने लिखा 'जब आप के व्हाट्सएप पर एक मुफ्त बम्पर पुरस्कार के लिए कोई लिंक मिले तो पुष्पा राज की तरह बनें और लिंक को नहीं खोलें.'
फिलहाल यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे लेकर खबर लिखे जाने तक तकरीबन एक हजार लाइक के साथ 329 रिट्वीट हो गए हैं. वहीं सोशल मीडिया यूजर्स पुलिस विभाग की रचनात्मकता की सराहना कर रहें हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: वॉशरूम में प्रैंक करने छुपी महिला, लड़के ने आते ही कर दी ऐसी हालत
Watch: अपनी जान बचाने के बजाय बिल्ली के ही पीछे पड़ा चूहा, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी