नमस्ते योजना में किन लोगों को मिल रहा है फायदा, जान लीजिए आवेदन का तरीका
इस योजना के जरिए स्वच्छता कर्मियों का काफी फायदा हुआ है. इस योजना का उद्देश्य है कि भारत में सफाई कर्मचारियों की मौत को कम से कम स्तर पर लाया जा सके.
Namaste Yojna: देश के गरीब और साफ सफाई करने वाले कर्मचारियों के लिए सरकार ने 2022 में एक योजना शुरू की थी, जिसे नमस्ते भारत योजना के नाम से जाना जाता है. इस कल्याणकारी योजना का उद्देश्य था कि सफाई कर्मचारियों को खतरे से बाहर लाया जाए और गटर या सीवर साफ करते हुए जो मजदूरों की मौतें होती हैं उन्हें कम किया जाए. ऐसे में सरकार ने इस योजना को साथ लेकर मजदूरों के हित में एक बड़ा कदम उठाया था. आज हम आपको इस योजना से जुड़ी सभी जानकारी देंगे और इसके लिए आवेदन कैसे करना है वो भी बताएंगे.
भारत सरकार की नमस्ते योजना अक्सर सीवर और सेप्टिक टैंक सफाई करने वाले कर्मचारियों को बेहतर सुविधाएं दिलवाने को लेकर है. योजना के तहत सीवर और सेप्टिक टैंक की सफाई के खतरनाक काम में उन्हें खुद शामिल न होना पड़े इस बात को सुनिश्चित करना है. इस योजना के तहत, सीवर और सेप्टिक टैंक की सफ़ाई के लिए ट्रेंड और सर्टिफाइड कर्मचारियों को लगाया जाता है. इस योजना के जरिए स्वच्छता कर्मियों का काफी फायदा हुआ है. इस योजना का उद्देश्य है कि भारत में सफाई कर्मचारियों की मौत को कम से कम स्तर पर लाया जा सके. इस योजना के तहत उन्हें बिजनेस के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी और स्वच्छता से जुड़े वाहन और मशीन खरीदने के लिए सब्सिडी भी दी जाएगी. खुद का रोजगार शुरू करने के लिए सरकार प्रोत्साहन भी देगी.
इस तरह करें आवेदन
भारत सरकार की नमस्ते योजना (National Action for Mechanized Sanitation Ecosystem) का उद्देश्य स्वच्छता कर्मियों के लिए सुरक्षित और सम्मानजनक कामकाजी माहौल सुनिश्चित करना है. इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको इन चीजों की जरूरत पड़ेगी.
1-पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड)
2- निवास प्रमाण पत्र
3- कार्य प्रमाण पत्र (सफाई कर्मी के रूप में पहचान)
4- बैंक खाता विवरण
5- पासपोर्ट साइज फोटो
पात्रता
1- आप या आपका परिवार सफाई कर्मियों के रूप में कार्यरत हो
2- हाथ से मैला ढोने वाले या सीवर सफाई से जुड़े कर्मी प्राथमिकता में आते हैं
3- पहले से सरकारी योजनाओं में लाभार्थी न हों
यह भी पढ़ें: किसी को सुसाइड के लिए उकसाने पर कितनी मिल सकती है सजा? जान लीजिए नियम
ऑनलाइन आवेदन:
भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
नमस्ते योजना के अनुभाग में जाएं और "आवेदन करें" विकल्प चुनें
आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें
फॉर्म जमा करें और रसीद का प्रिंटआउट ले लें
ऑफलाइन आवेदन:
अपने जिले के सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के कार्यालय में जाएं.
नमस्ते योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करें.
आवश्यक विवरण भरें और दस्तावेज़ संलग्न करें.
फॉर्म को संबंधित अधिकारी को जमा करें.
यह भी पढ़ें: नकली आधार या पैन कार्ड रखने पर कितनी मिल सकती है सजा? ये हैं नियम