Trending Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर रातों रात क्या वायरल हो जाए और यह किसे एक पल में सोशल मीडिया सेंसेशन (Social Media Sensation) बना दे इस बात का अंदाजा कोई नहीं लगा सकता है. बीते समय में पश्चिम बंगाल में सड़कों पर मूंगफली को कच्चा बादाम (Kachcha Badam) बताकर बेचने वाले भुबन बदयाकर सभी को याद ही होंगे. जिनके बेचने का स्टाइल काफी सुर्खियों में रहा था. फिलहाल अब उनकी जगह किसी और ने ले ली है.


दरअसल सोशल मीडिया पर समय के साथ पुराने चीजें हटती रहती हैं और उनकी जगह कोई नया और चटपटा वीडियो लेता नजर आता है. हाल ही में भोपाल की सड़कों पर नमकीन बेच रहा एक शख्स सभी को हैरत में डालते दिखाई दिया है. इसमें नमकीन बेच रहे एक शख्स का पहनावा और उसके बोलने का अंदाज काफी पसंद किया जा रहा है.






सोशल मीडिया पर हो रहा तेजी से शेयर


वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर तेजी से शेयर किया जा रहा है. इसमें दिखाई दे रहे शख्स को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का बताया जा रहा है. इसी के साथ ही उसके भोपाली टैलेंट का भी काफी जिक्र किया गया है. वीडियो में शख्स को गजब अंदाज देख हर कोई दंग रह गया है.


लोगों को पसंद आ रहा लाजवाब अंदाज


वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में शख्स को एक कैप पहने और स्कूटर की सीट पर बैठे देखा जा रहा है. वह गाने के अंदाज में नमकीन (Namkeen) बेचता दिख रहा है. जब उसके पास एक महिला जाकर सवाल करती है कि उसके पास नमकीन में क्या-क्या है तो वह एक बार फिर से मजाकिया अंदाज में गाकर ही उसकी लिस्ट उसे सुना देता है. वीडियो पर यूजर्स लगातार अपने फनी रिएक्शन देते दिख रहे हैं.


ये भी पढ़ें-
Smart Dog: कुत्ते ने सीढ़ी उतरने के लिए अपनाई खास ट्रिक, स्मार्टनेस के कायल हुए यूजर्स


Viral Video: खतरनाक सांप से अकेले भिड़ती दिखी एक मां, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो