Earth Video From Space: धरती की ज्यादातर तस्वीरें स्पेस से ही कैद की गई हैं. इन तस्वीरों में धरती नीले रंग से सराबोर नजर आती हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को अमेर‍िकी अंतर‍िक्ष एजेंसी नासा के एस्ट्रोनॉट ने कैमरे से इसे कैप्चर किया है. वीडियो में धरती का ऊपरी हिस्सा बेहद साफ और सुंदर नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है.


वायरल हो रहे इस वीडियो को वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्‍स पर @wonderofscience अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में धरती बादलों से घिरी नजर आ रही हैं. इस वीडियो को स्पेस स्टेशन के अंदर से कैमरे में कैद किया गया है. वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @wonderofscience नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं, कई यूजर्स ने इसे शेयर भी किया है. लोग इसे अद्भुत नजारा बता रहे हैं और वीडियो को तेजी से शेयर कर रहे हैं. नासा ने इससे पहले भी कई हैरान कर देने वाले वीडियो और तस्वीरें शेयर किए थे. लोगों को यह वीडियो और फोटो काफी पसंद आए थे. आप भी देखें ये बेहद खूबसूरत वीडियो. 






 


वायरल वीडियो पर लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन


वायरल वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- यकीन नहीं हो रहा है. एक और यूजर ने लिखा- बेहद शानदार नजारा. वहीं, एक यूजर ने लिखा- यहां से धरती पर सूर्योदय और सूर्यास्‍त का नजारा भी बेहद खूबसूरत होगा.  


ये भी पढ़ें-


Watch: 12 घंटे लेट हुई गोवा-दिल्ली इंडिगो फ्लाइट, एयरक्राफ्ट पार्किंग में ही बैठ गए नाराज यात्री, जमीन पर खाना खाया