NASA Viral Video of Universe: दुनिया की सबसे बड़ी अंतरिक्ष एजेंसी NASA हमेशा अंतरिक्ष से संबंधित फोटो (Viral Photo) और वीडियो शेयर (Viral Video) करते ही रहते हैं. इनके पोस्ट के जरिए लोगों को अंतरिक्ष की बहुत सी जानकारी मिलती है. फिलहाल नासा ने एक बेहद मनमोहक वीडियो (Universe Video) जारी किया है जिसमें आप हबल स्पेस टेलीस्कोप (Hubble Space Telescope) के जरिए इस वीडियो को बनाया गया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों ध्रुव काफी चमकते हुए दिखाई दे रहे हैं.
इस वीडियो को शेयर करते हुए नासा ने लिखा है, 'अब सक्रिय तारा निर्माण वाले क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं. इस अविकसित तारे के ठीक पीछे नीले रंग की निहारिका (nebula) भी दिखाई दे रही है. यह रंग बेहद खूबसूरत लग रहा है. यह हमारी पृथ्वी से करीब 2000 प्रकाशवर्ष की दूरी पर स्थित है.
देखें वायरल वीडियो-
नासा ने बताया कि इस अंतरिक्ष की गतिविधि में सैकड़ों कम द्रव्यमान वाले भूरे रंग के बौने तारे भी नेबुला की गैस में फैले हुए दिख रहे हैं. यह दोनों तारों की दूरी कम से कम दो प्रकाश वर्ष नजर आ रही है. हबल ने ग्राउंड-आधारित सुबारू टेलीस्कोप की मदद से आप शार्पलेस 2-106 की इस खूबसूरत छवि को कैप्चर किया जा रहा है. यह एक 3D की तरह दिख रहा है. बता दें कि नासा द्वारा शेयर किया गया है पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. लोग इस पोस्ट पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ब्रम्हांड के बारे में आप जो कुछ भी खोजते हैं वह बेहद शानदार है."
ये भी पढ़ें-
जुगाड़ लगाकर साइकिल को बनाई बुलेट और फिर पत्नी को कराई सैर, देखें मजेदार Viral Video