12 साल तक बिना पेट के रहीं ये मशहूर फूड ब्लॉगर, 50 साल की उम्र में हुआ निधन
Food Blogger Natasha Diddee Death: ट्यूमर का पता चलने के बाद उनका पूरा पेट निकाल दिया गया था. पिछले कुछ इंटरव्यू में उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि वे डंपिंग सिंड्रॉम नामक बीमारी से पीड़ित थीं.
The Gutless Foodie Death: 'द गटलेस फूडी' (The Gutless Foodie) के नाम से मशहूर फूड ब्लॉगर नताशा डिड्डी का 24 मार्च (रविवार) को महाराष्ट्र के पुणे में निधन हो गया. वे 50 साल की थीं. उनकी मौत की खबर उनके पति ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में दी.उनके पति ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा कि मुझे अपनी पत्नी नताशा डिडी उर्फ द गटलेस फूडी के दुखद और हृदयविदारक निधन की सूचना देनी पड़ रही है.
नताशा डिड्डी के पति ने इंस्टाग्राम पर दिवंगत फूड ब्लॉगर की एक प्यारी तस्वीर शेयर की. इसके साथ ही उन्होंने पोस्ट में लिखा, "बहुत दुख और पीड़ा के साथ मुझे अपनी पत्नी नताशा डिडी उर्फ द गटलेस फूडी के दुखद और हृदयविदारक निधन की जानकारी देनी पड़ रही है." 'द गटलेस फूडी' के नाम से मशहूर नताशा डिड्डी के इंस्टाग्राम पर 1 लाख से भी अधिक फॉलोअर्स थे. वह इसलिए भी फेमस थीं क्योंकि वह एक ऐसी फूड ब्लॉगर थी जिनका पेट नहीं था. वह अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर खाने की बेहतरीन डिशेज फैंस के साथ शेयर करती थीं.
View this post on Instagram
ट्यूमर के चलते निकाल दिया गया था पेट
ट्यूमर का पता चलने के बाद उनका पूरा पेट निकाल दिया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह पिछले 12 सालों से बिना पेट के जिंदा थूीं. पिछले कुछ इंटरव्यू में उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि वे डंपिंग सिंड्रॉम नामक बीमारी से पीड़ित थीं. इसके चलते उन्हें उल्टी, मतली आदि जैसे लक्षण महसूस हो रहे थे. फूड ब्लॉगर की मौत के बाद कई फैंस ने उन्हें आखिरी विदाई दी. साथ ही खास पलों को भी याद किया.
ये भी पढ़ें-