Watch: रॉयल अंदाज में नेशनल हाईवे पर टहलता दिखा बाघ, वीडियो को मिले शानदार रिएक्शन
Trending News: सोशल मीडिया पर नेशनल हाईवे पर टहल रहे एक बाघ का वीडियो तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है. वीडियो को तमिलनाडु के जंगलों में फोटोग्राफर राज मोहन ने फिल्माया है.
![Watch: रॉयल अंदाज में नेशनल हाईवे पर टहलता दिखा बाघ, वीडियो को मिले शानदार रिएक्शन National animal Tiger was seen walking on the national highway in royal style Watch: रॉयल अंदाज में नेशनल हाईवे पर टहलता दिखा बाघ, वीडियो को मिले शानदार रिएक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/01/a7863fd7977f12e7f22810cf060e3bdb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending News In Hindi: इन दिनों सोशल मीडिया पर वाइल्ड लाइफ लवर्स के लिए काफी खास वीडियो सामने आते देखे जा रहे हैं. जिन्हें देख हर कोई हैरान दिखाई दे रहा है. शहरों में इमारतों के जंगलों के बीच रहने वाला हर शख्स प्रकृती के बीच रहने वाले जानवरों के बारे में जानने की इच्छा रखता है. यहीं कारण है कि वह अपने खाली वक्त में सोशल मीडिया पर वाइल्ड लाइफ एनिमल को काफी सर्च करता है.
फिलहाल इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होता देख जा रहा है. जिसे देख हर किसी का सपना सच होते दिख रहा है. आमतौर पर बाघ को जंगलों के अंदर शिकार करते देखा जता है. वह इंसानों की आबादी के पास कम ही आने की कोशिश करते दिखाई देते हैं. वायरल वीडियो में एक बाघ को नेशनल हाईवे पर चलते देखा जा सकता है.
Another day in India.
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) January 31, 2022
National animal on National Highway… pic.twitter.com/3rrIryczJg
वायरल हो रहे वीडियो में बाघ को नेशनल हाईवे पर बड़ी शान से चलते देखा जा सकता है. इसके बाद वह हाईवे के ऊपर जंगल की ओर जाते देखा जा रहा है. फिलहाल माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा ने शेयर किया है, जिस पर उन्होंने इस वीडियो के लिए फोटोग्राफर राज मोहन को क्रेडिट दिया है. वहीं फोटोग्राफर राज मोहन ने बताया है कि वायरल हो रहा वीडियो तमिलनाडु के जंगलों का है.
Watch: शख्स ने स्कूटी के साइलेंसर की मदद से तैयार किए पॉपकॉर्न, तरीका देखकर उड़ जाएंगे होश
माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वायरल वीडियो को शेयर किए जाने के बाद खबर लिखे जाने तक 42 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं इस्टाग्राम पर इस वीडियो को 1 लाख 44 हजार से ज्यादा व्यूज मिले हैं. फिलहाल सोशल मीडिया पर नेशनल हाईवे पर रॉयल अंदाज में टहल रहे इस बाघ को देख कई यूजर्स दंग रह गए हैं, जो लगातार अपने रिएक्शन शेयर कर रहे हैं.
Watch: इस बुजुर्ग ने बाइक पर स्टंट से मचाई 'धूम', ताऊ की हिम्मत देखकर लोग हो रहे हैरान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)