Viral Video: दुनिया में कभी-कभी ऐसी घटनाएं देखने को मिल जाती हैं, जिनपर यकीन कर पाना कई बार मुश्किल हो जाता है. अब ऐसी ही एक घटना का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. यह घटना रोंगटे खड़े कर देने वाली है. दरअसल इस घटना में 5 लोगों पर कुदरत का भयंकर कहर टूटा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि चार लोग एक गैराज में खड़े होकर आपस में बातचीत कर रहे हैं. जबकि एक शख्स बाइक की मरम्मत का काम कर रहा है. बेफिक्र होकर खड़े सभी लोगों को इस बात का अंदाजा नहीं था कि कुदरत उनपर कितना बड़ा कहर बरपाने वाली है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर जरा नजर डालिए. वीडियो में पांच लोग दिखाई दे रहे हैं. सभी लोग एक जगह पर इकट्ठा होकर खड़े हैं और बातचीत कर रहे हैं. जबकि एक व्यक्ति अपना काम कर रहा है. बस तभी धरती एकदम से फट जाती है और पांचों लोगों को अपनी आगोश में ले लेती है. सिर्फ इतना ही नहीं, व्यक्ति जिस बाइक की मरम्मत कर रहा था, वो बाइक भी धरती में समा जाती है. यह वीडियो इतना भयावह है कि जो कोई भी देख रहा है, उसका दिल कांप जा रहा है.
बाइक भी धरती में समाई
क्लिप में आप देखते हैं कि कैसे बाइक सभी लोगों के साथ धरती में समा जाती है. वीडियो के अंतर में एक शख्स को गड्ढे से बाहर आते भी देखा जा सकता है. इस घटना में इन पांचों लोगों का क्या हुआ, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. हालांकि यह वाकया ढेरों सवाल और चिंताएं जरूर खड़ी करता है.
पहले भी हुईं हैं ऐसी कई घटनाएं
अगर आप वीडियो को ध्यान से देखेंगे तो यह पाएंगे कि जिस जगह पर सभी लोग खड़े थे, वो पहले से ही काफी क्रैक थी. जब पांचों लोग एक साथ उसी जगह पर खड़े हो गए तो टूटी जमीन उनका भार नहीं संभाल पाई. लिहाजा वो फट गई. जमीन फटने की यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी ऐसी कई घटनाएं देखी गईं हैं, जिनमें धरती अचानक से फटी और लोग देखते ही देखते उसमें समा गए.
ये भी पढ़ें: ट्रेन में सीट को लेकर आपस में भिड़ गईं दो महिलाएं, जमकर हुई हाथापाई, इंटरनेट पर Video वायरल