Trending Post: भारत में कई सारे विदेशी पर्यटक घूमने के लिए आते हैं, ऐसे में भारत में कुछ लोग हैं जो इन पर्यटको को बेवकूफ बनाने और देश की साख को दाव पर लगाने से पहले जरा भी नहीं सोचते. ऐसा ही कुछ एक विदेशी महिला के साथ किया है जयपुर के नटवरलाल ने... जयपुर के बाप बेटे जौहरी की जोड़ी ने विदेश से घूमने आई एक महिला को 6 करोड़ का चूना लगा दिया. आइए आपको बताते हैं क्या कुछ है पूरी खबर में.
करोड़ोंं में बेचा 300 रुपये का पत्थर
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि जयपुर में अमेरिका से घूमने आई एक विदेशी महिला को जयपुर के एक ज्वैलर ने 300 रुपये की ज्वेलरी 6 करोड़ में बेच दी. इसकी खबर महिला को तब लगी जब उसने अपने गहने चेक करवाए. जयपुर के इस बाप बेटे की जोड़ी ने महिला के नकली जेवर बेच डाले और साथ में फर्जी सर्टिफिकेट भी बनवाकर दिया. महिला ने जो सोने की चेन खरीदी थी, असल में वो चांदी की थी जिस पर सोने का पानी चढ़ा हुआ था. इसके अलावा महिला को 300 रुपये वाले मोजो नाइट स्टोन को करोड़ों का हीरा बताकर उसे फर्जी सर्टिफिकेट भी दे डाला. महिला की शिकायत पर जयपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फर्जी सर्टिफिकेट जारी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, इसके अलावा अमेरिकी दूतावास की मदद से जांच भी शुरू कर दी गई है, घटना के बाद से ही आरोपी दुकानदार और उसका बेटा फरार है.
देखें पोस्ट
पोस्ट को @ikaveri नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 41 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है, तो वहीं कई लोगों ने पोस्ट को लाइक भी किया है. ऐसे में यूजर्स पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा..ये तो राजा नटवर लाल के खानदान के लग रहे हैं. एक और यूजर ने लिखा...ओह माय गॉड, 6 करोड़ की शोपिंग कौन करता है भाई. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...दोनों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जानी चाहिए.
यह भी पढ़ें: नदी किनारे बहती लाश देखकर उठाने पहुंची पुलिस, हाथ लगाते ही उड़ गए होश- वीडियो वायरल