Cat Funny Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन जानवरों (Animals) के वीडियो वायरल होते हैं. जानवरों के वीडियोज़ देख सोशल मीडिया यूजर्स अपना अच्छा खासा टाइमपास करते हैं. जानवरों में भी सबसे ज्यादा वायरल कुत्ते (Dogs) और बिल्ली (Cats) होते हैं. यही अगर पालतू हों तो फिर इनके क्या ही कहने. पालतू जानवर तो इतने ज्यादा क्यूट और शरारती होते हैं, जिन्हें एक बार देखने से मन ही नहीं भरता. लोग बार-बार इनके वीडियोज़ देखते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हो रहे इस वीडियो में आप एक शरारती बिल्ली को देखेंगे. बिल्ली ने अपने मालिक के साथ जो हरकत की है वो काफी क्यूट और नटखट है. जैसे छोटे बच्चे अपने माता-पिता के साथ नटखट हरकतें करते हैं. ठीक उसी तरह इस पालतू बिल्ली ने भी किया है. चलिए अब वीडियो के बारे में विस्तार से जान लीजिए.






शरारती बिल्ली ने छीना खाना


वायरल हो रहे इस वीडियो को देख आपके चेहरे पर मुस्कान आना तो तय है. इस वीडियो में आप एक शख्स को टेबल पर बैठकर नाश्ता (Breakfast) करते हुए देख सकते हैं. शख्स चम्मच से ब्रेड का टुकड़ा उठाता और जैसे ही अपने मुंह के पास ले जाता है, तभी अचानक से उसकी बिल्ली आ जाती है. बिल्ली पलक झपकते ही शख्स के हाथ से ब्रेड का टुकड़ा छीन लेती है और खा जाती है. ये देख शख्स बिल्कुल चौंक जाता है. 


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आपको इंसान और जानवर के बीच प्रेम और लगाव जरूर देखने को मिला होगा. बिल्ली शरारती जरूर है, लेकिन काफी क्यूट भी है. शख्स ने भी बिल्ली की हरकत पर उसे कुछ नहीं कहा. इस वीडियो को इंटरनेट की जनता खूब पसंद कर रही है. 


वायरल हुआ वीडियो


इस वीडियो कोो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर Catswiththeirtonguesout नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. 12 जून को पोस्ट किए गए इस वीडियो को अभी तक लाखों लोग देख चुके हैं और 2 लाख 66 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को पसंद किया है. वीडियो पर नेटिजन्स मजेदार प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. 


ये भी पढ़ें- Watch: कुत्ते के साथ स्केटबोर्डिंग करते इस बूढ़े शख्स को देखकर यूजर्स हुए हैरान


ये भी पढ़ें- Watch: पेड़ से फल तोड़ने में अब नहीं होगी परेशानी, देखिए ये देसी जुगाड़