देश में इस वक्त लोगों के सिर पर नवरात्रि का खुमार छाया हुआ है. देशभर में लगे पंडालों में लोगों को गरबा खेलते हुए देखा जा सकता है. गरबा खेलने के लिए आमतौर पर महिलाएं चनिया चोली पहनकर आती हैं, जबकि पुरुषों को कुर्ता-धोती में देखा जाता है. लोगों को रंगे-बिरंगे कपड़ों में गरबा के गानों पर नाचते हुए देखने के बाद आपका भी दिल करेगा कि आप भी एक बार नाच लें. गरबा की ड्रेस निर्धारित होती है और लोग वहीं पहनकर पंडाल में आते हैं. 


हालांकि इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो लोगों को भूतिया कॉस्ट्यूम पहनकर गरबा खेलते हुए देखा जा सकता है. ये वीडियो बहुत ही हैरान करने वाला है. दरअसल, हॉलीवुड की भूतिया फिल्म में से एक फिल्म 'NUN' है, जिसका सेकंड पार्ट हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुआ था. इस फिल्म सीरीज की अब तक दो फिल्में रिलीज हो चुकी हैं. इसमें जो भूतिया नन दिखाई गई है, उसके जैसे दिखने वाली ड्रेस को पहनकर ही दो लोग गरबा खेलने पहुंचे थे. 


वीडियो में डांस करती हुई दिखी नन


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दो लोग नन की ड्रेस पहनकर डांस कर रहे हैं. दोनों ने ब्लैक एंड व्हाइट कलर की ड्रेस पहनी हुई है, जो बिल्कुल फिल्म में दिखाई गई भूतिया नन की तरह है. इन्होंने बकायदा भूतिया दिखने के लिए अपने चेहरे पर सफेद रंग भी पोता हुआ है. आंखों को काले रंग से रंग दिया है, ताकि उन्हें देखकर लोगों की रूह कांप जाए. गरबा पंडाल में दोनों को बड़े आराम से गानों पर थिरकते हुए देखा जा सकता है. 



लोगों ने 'NUN' को किया इग्नोर


वीडियो को देखकर मालूम चलता है कि गरबा पंडाल में लोगों को इस बात से कोई फर्क ही नहीं पड़ रहा है कि उनके बगल में कौन डांस कर रहा है. दोनों बड़े आराम से गरबा के गानों पर थिरक रहे हैं और लोग भी उनके बगल में गरबा खेल रहे हैं. सबसे ज्यादा हैरानी वाली बात ये है कि कोई भी उनसे डर नहीं रहा है. इस वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि जैसे ये लोग सबके जानने वाले हैं. हालांकि, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि ये वीडियो कहां रिकॉर्ड किया गया है. कुछ लोगों ने दावा किया है कि ये वीडियो मध्य प्रदेश के भोपाल का है.


ये भी पढ़ें: "डॉल को इंसानों की तरह ट्रीट नहीं किया...", रेस्टोरेंट में 'डॉल' का बर्थडे सेलिब्रेट करने पहुंची महिला स्टाफ पर भड़की